
जेमि स्मिथ
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। सीरीज का आखिरी मैच अभी जारी है, जिसका पांचवां दिन सोमवार को है। मैच हालांकि काफी रोचक दौर में है, जहां से किसी भी ओर जा सकता है। आखिरी दिन जहां एक ओर इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की दरकार है, वहीं भारतीय टीम को 4 विकेट चाहिए। अगर इंग्लैंड की टीम दिया हुआ लक्ष्य हासिल करने में कामयाब होती है तो अब से करीब 122 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त हो जाएगा। ये इंग्लैंड के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
पहली पारी में दोनों टीमों से नहीं बना था बड़ा स्कोर
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के आखिरी मैच की बात की जाए तो पहली पारी में तो दोनों ही टीमें बड़ा स्कोर नहीं कर पाईं। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 247 रन बना दिए। यानी इंग्लैंड को हल्की सी लीड मिल गई थी। इसके बाद जब टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उस ने 396 रन बना दिए। यानी इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों की जरूरत है।
काफी रोचक दौर में पहुंच चुका है आखिरी टेस्ट मुकाबला
जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ, तब तक इंग्लैंड की टीम छह विकेट के नुकसान पर 339 रन बना चुकी है। यानी इंग्लैंड को अब यहां से जीत के लिए 35 रन और चाहिए। वहीं दूसरी ओर भारत को चार विकेट की दरकार है। इंग्लैंड की टीम पहले ही इस सीरीज में आगे चल रही है। अगर इस मैच में भी उसे जीत मिली तो सीरीज में उसे 3.1 से जीत मिलेगी, जो काफी बड़ी होगी। लेकिन अगर टीम इंडिया ने कहीं बाजी मार ली तो फिर सीरीज बराबरी पर खत्म हो जाएगी।
इंग्लैंड की टीम ध्वस्त कर सकती है 122 साल पुराना कीर्तिमान
चलिए अब रिकॉर्ड की बात करते हैं। दरअसल द ओवल में साल 1902 में 300 से अधिक का स्कोर चेज हुआ था, इसके बाद से लेकर अब तक कभी 300 से अधिक रन का चेज चौथी पारी में नहीं हुआ है। लेकिन अब 122 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त होने की कगार पर है। इस मैदान यानी ओवल पर 263 रन सबसे बड़ा रन चेज है। अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया क्या इसे रोक पाती है या फिर इंग्लैंड का ही परचम लहराएगा, ये आने वाले कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा।