
कल्याण बनर्जी ने उठाया बड़ा कदम।
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच ही विवाद काफी बढ़ गया है। पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने जानकारी दी है कि उन्होंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। कल्याण बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने अपनी सहयोगी महुआ मोइत्रा के साथ मतभेदों के बीच इस पद से इस्तीफा दिया है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की अध्यक्षता में पार्टी की एक वर्चुअल बैठक हुई थी। इसके बाद कल्याण बनर्जी ने पार्टी अपने इस्तीफे की घोषणा की।