
शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज
World Test Championship Poin ts Table: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट में हराकर सीरीज को बराबरी पर छुड़ाने में कामयाबी हासिल कर ली है। आखिरी मैच में टीम इंडिया ने लाजवाब प्रदर्शन किया और आखिरकर मैच अपने नाम करने में सफलता हासिल की। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी टीम इंडिया ने लंबी छलांग मारी है, वहीं इंग्लैंड की टीम को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी पहले नंबर पर अपना कब्जा जमाए बैठी है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के खत्म होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका की बात की जाए तो पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। उसने अब तक तीन मैच खेलकर तीनों जीते हैं। उसका पीसीटी 100 का है। इसके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है। श्रीलंका ने अब तक दो मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले हैं और एक में जीत मिली है, वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। कोई भी मैच टीम हारी नहीं है। इसलिए उसका पीसीटी 66.67 का है।
भारतीय टीम छलांग लगाकर सीधे नंबर तीन पर पहुंची
अब इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम ने तीसरे नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम ने अब तक 5 मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेले हैं, इसमें से दो मैच भारत ने जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ है। भारत का पीसीटी अब बढ़कर सीधा 46.67 का हो गया है। वहीं इंग्लैंड की टीम अब नंबर चार पर खिसक गई है। इंग्लैंड ने भी पांच मुकाबले खेले हैं। इसमें से दो में उसे जीत मिली है और दो में टीम हारी है। एक मैच ड्रॉ रहा है। टीम का पीसीटी इस वक्त 43.33 का है।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम फिसड्डी
बांग्लादेश की टीम इस वक्त अंक तालिका में नंबर 5 पर है। उसका उसने दो मैच खेले हैं। इसमें से एक मैच वे हारे हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। आखिरी यानी छठी पायदान पर वेस्टइंडीज की टीम है। टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, इसमें से उसे कोई भी जीत नहीं मिली है, टीम सारे के सारे मैच हारी है। इसलिए उसका पीसीटी शून्य का है।