बिहार टीचर भर्ती को लेकर CM नीतीश का बड़ा ऐलान, स्थानीय लोगों को मिलेगी प्राथमिकता, नियम में संशोधन का निर्देश


nitish kumar bihar teacher recruitment
Image Source : PEXELS/PTI
बिहार शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान।

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा अब जल्द ही किए जाने की संभावना जताई जा रही है। चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। दूसरी ओर चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता के लिए एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं। फ्री बिजली, महिला आरक्षण, युवा आयोग के गठन, कर्मचारियों की मानदेय राशि में बढ़ोतरी जैसे फैसलों के बाद सीएम नीतीश ने एक और ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को घोषणा की है कि अब बिहार में शिक्षक भर्ती में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने X पर अपने ट्वीट में कहा- ” नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा। वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है।”

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *