
प्रतीकात्मक तस्वीर
हरियाणा में गुरुग्राम के DLF फेज-3 इलाके में 40 वर्षीय स्क्रैप कारोबारी की उसकी लिव इन पार्टनर ने चाकू से हमला करके हत्या कर दी। हत्या के बाद युवती ने इसकी जानकारी मृतक के भतीजे को फोन पर दी। घटना से पहले दोनों के बीच मृतक द्वारा अपनी पत्नी से बातचीत करने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने दिल्ली की रहने वाली युवती को अरेस्ट कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
गुरुग्राम के बलियावास गांव निवासी हरीश शर्मा, 27 वर्षीय आरोपी यशमीत कौर के साथ एक साल से ज्यादा समय से लिव-इन संबंध में रह रहे थे। वे एक किराए के फ्लैट में रहते थे। हरिश शर्मा शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां थीं जो उसकी पत्नी के साथ गांव में रहती थीं। पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी कुछ समय से बीमार थी और शर्मा अक्सर उससे बात करता था, जिससे यशमीत नाराज रहती थी। शनिवार की रात यशमीत ने हरिश को अपनी पत्नी से बात करते हुए देख लिया और दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर यशमीत ने चाकू से शर्मा के सीने पर वार कर दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
दूसरे कमरे में मौजूद था हरीश का दोस्त
मृतक का एक दोस्त विजय उर्फ सेठी कथित तौर पर दूसरे कमरे में मौजूद था और वह भी जांच के घेरे में है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के अशोक नगर निवासी यशमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
मृतक के भतीजे ने क्या बताया?
मृतक के भतीजे ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात को विजय अपनी कार से उनके घर आया था और चाचा हरीश को साथ ले गया था। जाते वक्ता चाचा हरीश ने उससे 7 लाख रुपये लिए थे। यह रुपये लेकर हरीश और विजय चले गए थे। इसके बाद रात करीब 10 बजे हरीश ने उसे को फोन करके बताया कि उसने खाना ऑर्डर कर दिया है। खाना आए तो उसे 1650 रुपए पेमेंट कर देना। चाचा के कहे मुताबिक उसने खाना लेकर यूपीआई से पेमेंट कर दिया था। फिर सुबह सवा 7 बजे यशमीत कौर का उसके पास फोन आया, जिसमें उसने कहा कि उसके चाचा की जान चली गई है।
सूचना मिलने के बाद वह अपने परिवार के साथ अस्पताल पहुंचा, जहां उनके चाचा का शव मिला। उनकी छाती पर धारदार हथियार से वार किया गया था। मृतक के भतीजे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि यशमीत और विजय दोनों ने हत्या की साजिश रची थी।
यह भी पढ़ें-