टीम इंडिया का असली लकी चार्म है ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक हर जगह दिलाई जीत


Dhruv Jurel & Mohammed Siraj
Image Source : GETTY
ध्रुव जुरेल और मोहम्मद सिराज

Dhruv Jurel: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। ओवल में खेले गए आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत में वैसे तो भारतीय टीम के हर खिलाड़ी का योगदान काफी अहम रहा, लेकिन टीम इंडिया के पास एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद था जिसके प्लेइंग XI में रहते टीम इंडिया कभी भी मैच नहीं हारी। उस खिलाड़ी को अगर भारतीय टीम का लकी चार्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा। हम बात कर रहे हैं ध्रुव जुरेल की।

पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं ध्रुव जुरेल

आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अब तक भारतीय टीम के लिए 5 मैच खेल चुके हैं। वह जब भी प्लेइंग XI का हिस्सा रहे हैं, टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है। जुरेल ने टेस्ट डेब्यू साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में किया था। पांच मैचों की उस सीरीज में जुरेल को 3 मैच में खेलने का मौका मिला था और वहां तीन मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली थी।

जुरेल ने अपने करियर का चौथा टेस्ट मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। उस मैच को भी टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया था। वहीं ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था। वहां भी टीम इंडिया मैच जीतने में कामयाब रही। बता दें कि जुरेल अब तक 5 टेस्ट में 36.42 के औसत से 255 रन बना चुके हैं। वहां उनका हाईएस्ट स्कोर 90 रन है।

ध्रुव जुरेल ने सिराज के साथ पोस्ट किया ये वीडियो

आपको बता दें कि ओवल टेस्ट मैच जीतने के बाद ध्रुव जुरेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में ध्रुव जुरेल तेज गेंदबाज सिराज के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान सिराज विक्ट्री का साइन बनाते हैं। इसी बीच जुरेल कहते हैं, I Only Believe? इसके जवाब में सिराज ने कहा Myself, लेकिन तभी जुरेल ने कहा कि, “I Only Believe इन मियां भाई। जुरेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड में इस तारीख से होगी द हंड्रेड टूर्नामेंट की शुरुआत, 8 टीमें लेंगी हिस्सा; जानें सभी के कप्तान और स्क्वाड

टीम इंडिया ने रच दिया नया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारत के साथ हुआ ऐसा करिश्मा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *