दिल्ली के आज इन रास्तों पर जाने से बचें, रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, बंद रहेंगी कई सड़कें, गाड़ी नहीं कर पाएंगे पार्क


दिल्ली में आज ट्रैफिक डायवर्जन
Image Source : PTI
दिल्ली में आज ट्रैफिक डायवर्जन

नई दिल्लीः दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली गेट और राजघाट सहित मध्य दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधों की घोषणा की है। एडवाइजरी के अनुसार, 5 अगस्त को सुबह 8 बजे से 10.30 बजे के बीच डब्ल्यू-पॉइंट, ए-पॉइंट आईटीओ चौक, बहादुर शाह ज़फर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, एमजीएम और आईपी मार्ग सहित कई इलाकों में यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे।

यहां पर लागू होंगे ट्रैफिक डायवर्जन 

दिल्ली यातायात पुलिस के एक बयान में कहा गया है पांच अगस्त को आपातस्थिति के चलते, डब्ल्यू-पॉइंट, ए-पॉइंट आईटीओ चौक, बीएसजेड मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, एमजीएम और आईपी मार्ग के आसपास के कैरिजवे और सर्विस रोड दोनों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। 

इन जगहों पर नहीं पार्क कर पाएंगे गाड़ी

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि बहादुरशाह ज़फर मार्ग, जेएलएन मार्ग और शांति वन से राजघाट होते हुए आईपी मार्ग तक रिंग रोड पर पार्किंग की सुविधा नहीं होगी। मंगलवार को आईपी मार्ग (दोनों कैरिजवे) सहित फ्लाईओवर को बंद कर दिया जाएगा। इन सड़कों पर खड़े वाहनों को खींचकर ले जाया जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, यात्रियों को इन मार्गों से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

ट्रैफिक एडवाइजरी मानने की सलाह

पुलिस ने वाहन चालकों से धैर्य बनाए रखने, यातायात नियमों का पालन करने और प्रमुख चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। इससे पहले, सरिता विहार फ्लाईओवर (बदरपुर से आश्रम) के मरम्मत कार्य के बीच एक यातायात सलाह जारी की गई थी, जिसके कारण 25 जुलाई से 8 अगस्त तक कैरिजवे का आधा हिस्सा बंद रहने की उम्मीद है। हालांकि, शेष आधा हिस्सा आंशिक यातायात प्रवाह के लिए चालू रहेगा।

जुलाई में कांवड़ यात्रा के दौरान, तीर्थयात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कई प्रमुख हिस्सों को बंद करने की घोषणा करते हुए एक विस्तृत सलाह जारी की गई थी। इस बीच एक अलग पहल के तहत, दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्रहरी ऐप को फिर से लॉन्च किया है, जो नागरिकों को यातायात नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट करने और वैध रिपोर्ट के लिए नकद पुरस्कार प्राप्त करने की अनुमति देता है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *