सनी देओल की खूबसूरत हीरोइन, जिसने अंडरवर्ल्ड डॉन के चलते छोड़ा देश, नाम बदलकर हिंदू डायरेक्टर से की शादी


Sonam Khan
Image Source : INSTAGRAM/@SONAMKHAN_72
सोनम खान

फिल्म इंडस्ट्री में कई हीरोइन हैं, जिन्होंने दशकों तक बड़े पर्दे और अपने फैंस के दिलों-दिमाग पर राज किया, लेकिन फिर अचानक गायब हो गईं। आज हम जिस गुमनाम हसीना के बारे में बात कर रहे हैं। उसे शायद ही कोई भूल सकता है। इंडस्ट्री की कई गुमनाम हसीनाओं को लोग शायद भूल गए हो, लेकिन इस एक्ट्रेस का चेहरा आज तक दर्शकों के जेहन में बसा हुआ है। खास कर जब उनकी कोई फिल्म या गाना टीवी पर दिखाने को मिलते हैं। आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी ही टॉप एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज गुमनामी के अंधेरे में कहीं गुम होकर रह गई है। इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने हाल में अपने बेटे का 32वां जन्मदिन का जश्न मनाया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे गौरव राय की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, जिस के कारण वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।

बॉलीवुड की खूबसूरत गुमनाम हसीना

हम बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम की बात कर रहे हैं, जिनका असली नाम बख्तावर खान है जो बॉलीवुड और तेलुगु सिनेमा में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने निर्देशक यश चोपड़ा की 1988 की फिल्म ‘विजय’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें सोनम नाम भी यश ने ही दिया था। एक्ट्रेस अपने दौर की उन टॉप एक्ट्रेस में से एक थी जो स्क्रीन पर आते ही तहलका मचा देती थी। सोनम ने चंकी पांडे, गोविंदा, चिरंजीवी, नसीरुद्दीन शाह और सनी देओल जैसे कई टॉप स्टार्स के साथ काम किया था। उन्होंने 1987 की तेलुगू फिल्म ‘सम्राट’ से डेब्यू किया था। वहीं, यश चोपड़ा की ‘विजय’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। सोनम अभिनेता रजा मुराद की भतीजी और दिग्गज अभिनेता मुराद की पोती हैं। हिट एक्टिंग करियर के बावजूद वह अचानक फिल्मी दुनिया से दूर हो गई।

एक्ट्रेस ने अंडरवर्ल्ड डॉन के डर से छोड़ा भारत

सोनम ने मशहूर निर्माता-निर्देशक राजीव राय से शादी की थी, जिनके साथ उन्होंने ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया था। यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। हिंदू डायरेक्टर से शादी के बाद सोनम की जिंदगी पूरी तरह बदल गई और फिर वो हुआ जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। आईएएनएस के अनुसार, साल 1997 में मुंबई अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर अबू सलेम के एक हिटमैन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मारने की कोशिश भी की थी। इस भयावह घटना के बाद कपल ने भारत छोड़कर ब्रिटेन ने रहने का फैसला किया। बता दें कि सोनम और राजीव पहले अमेरिका के लॉस एंजेलेस में रहते थे। बाद में दोनों यूरोप में रहने लगे। हैरान करने वाली बात यह थी कि 2016 में दोनों के रास्ते अलग हो गए और उन्होंने तलाक ले लिया।

सोनम का हिट बॉलीवुड करियर

‘तिरछी टोपी वाले’ के लिए सोनम को ‘ओए ओए गर्ल’ भी कहा जाने लगा था। वह ‘मिट्टी और सोना’, ‘आखिरी गुलाम’, ‘लश्कर’, ‘क्रोध’, ‘कोडमा सिंघम’, ‘अजूबा’ और ‘विश्वात्मा’ जैसी 30 से अधिक फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *