
शिल्पा मुखर्जी सीता के रोल में।
बॉलीवुड में अगर किसी फिल्मी खानदान की बात की जाए तो कपूर परिवार के बाद काजोल का परिवार भी हमेशा से चर्चा में रहा है। काजोल के माता-पिता, मौसी, कजन, नानी और यहां तक कि उनकी परनानी तक का नाता फिल्म इंडस्ट्री से रहा है। इस परिवार में जहां कुछ सितारे आज भी चमकते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो एक समय में चर्चा में रहे, लेकिन धीरे-धीरे गुमनामी की ओर चले गए। उन्हीं में से एक हैं काजोल की मौसेरी बहन शिल्पा मुखर्जी, जिन्होंने एक समय टीवी पर मां सीता का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनकी पॉपुलेरिटी इस कदर बढ़ गई थी कि लोग उन्हें पूजने लगे थे।
सीता के रोल से मिली पहचान
शिल्पा मुखर्जी, काजोल की मौसी चतुरा मुखर्जी की बेटी हैं। वह एक्ट्रेस थीं और उन्हें पहचान मिली मशहूर टीवी सीरियल ‘जय हनुमान’ से, जिसमें उन्होंने मां सीता का किरदार निभाया था। यह शो 90 के दशक में बेहद लोकप्रिय हुआ था और इसमें शिल्पा की मासूमियत, भावनात्मक अभिव्यक्ति और सरलता ने उन्हें हर घर में पहचान दिला दी थी। जिस तरह ‘रामायण’ की दीपिका चिखलिया को लोग मां सीता का दर्जा देने लगे थे, वैसा ही कुछ शिल्पा मुखर्जी के साथ भी हुआ। जहां भी जातीं, लोग उन्हें श्रद्धा से देखने लगते थे।
यहां देखें पोस्ट
बॉलीवुड डेब्यू की उम्मीद, लेकिन हुआ उल्टा
शिल्पा की लोकप्रियता को देखते हुए फिल्म निर्माता सावन कुमार तक ने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने का फैसला लिया। वह एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था ‘मदर’, जिसमें रेखा मुख्य भूमिका में थीं। सावन कुमार तक ने शिल्पा को इस फिल्म के लिए साइन किया और उनका नाम बदलकर ‘जीना मुखर्जी’ रख दिया गया। ऐसा लगता था कि शिल्पा का फिल्मी करियर अब ऊंचाइयों पर जाने वाला है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। IMDb के अनुसार शिल्पा ने सावन कुमार तक से यह बात छिपाई कि उन्होंने पहले टीवी पर ‘मां सीता’ का रोल निभाया था। जब निर्देशक को यह जानकारी मिली तो वह नाराज हो गए। उन्हें लगा कि इस तथ्य को छिपाना एक बड़ी गलती थी।
फिल्मी दुनिया से हुईं बाहर
नतीजा ये हुआ कि शिल्पा को फिल्म से निकाल दिया गया और उनकी जगह सनोबर कबीर को फिल्म में ले लिया गया। यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई, जिसमें रेखा ने एक सशक्त लेकिन विवादास्पद किरदार निभाया था। फिल्मों से बाहर होने के बाद शिल्पा मुखर्जी ने कैमरे से दूरी बना ली, लेकिन उन्होंने खुद को पूरी तरह गुमनामी में नहीं खोने दिया। आज शिल्पा एक लाइफ नेविगेशन कोच, सर्टिफाइड काउंसलर और टैरोट कार्ड रीडर हैं, जिसकी जानकारी उनके LinkedIn प्रोफाइल से मिलती है। वे अब लोगों को मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से मार्गदर्शन देती हैं। इसके अलावा वो अब प्रोफेशनल फोटोग्राफी भी करती हैं।
परिवार में है कौन-कौन?
काजोल का परिवार बॉलीवुड के बड़े परिवारों में गिना जाता है। उनकी मां तनुजा एक जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं, जबकि उनकी नानी शोभना समर्थ और परनानी भी फिल्मों से जुड़ी रही हैं। काजोल की कजन रानी मुखर्जी और शरबानी मुखर्जी भी अभिनेत्री हैं। वहीं अयान मुखर्जी जाने-माने निर्देशक हैं, जिन्होंने ‘वेक अप सिड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्में बनाई हैं। काजोल के कजन मोहनीश बहल और अंकल देब मुखर्जी भी फिल्मी दुनिया का हिस्सा रहे हैं।