रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी से मंगलवार को ईडी ने 10 घंटे तक पूछताछ की। इस तरह, आज की पूछताछ खत्म हुई। आज की पूछताछ में अनिल अंबानी ने ज़्यादातर सवालों पर कहा कि दस्तावेज़ और तथ्य इकट्ठा करने में 7 से 10 दिन लगेंगे। खबर के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अनिल अंबानी ने कहा कि सभी वित्तीय फैसले इंटरनल बोर्ड ने लिए थे, मैं तो बाद में दस्तखत करता था। यानी उन्होंने धोखाधड़ी से खुद को अलग दिखाने की कोशिश की।
खबर अपडेट हो रही है….