इंग्लैंड में इस तारीख से होगी द हंड्रेड टूर्नामेंट की शुरुआत, 8 टीमें लेंगी हिस्सा; जानें सभी के कप्तान और स्क्वाड


The Hundred
Image Source : GETTY
द हंड्रेड

The Hundred 2025: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद अब इंग्लैंड के प्लेयर्स अपने घरेलू टूर्नामेंट द हंड्रेड में खेलते हुए नजर आएंगे। द हंड्रेड के पांचवें सीजन की शुरुआत आज (5 अगस्त) से होने वाली है। टूर्नामेंट में मेंस और वुमेंस दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। द हंड्रेड के इस सीजन की शुरुआत लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के मुकाबले से होगी। यह मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

ओवल इनविंसिबल्स ने दो बार जीता है खिताब

द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स, लंदन स्पिरिट, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स, ओवल इनविंसिबल्स, सदर्न ब्रेव, ट्रेंट रॉकेट्स,वेल्श फायर की टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। आपको बता दें कि द हंड्रेड 2024 का खिताब ओवल इनविंसिबल्स ने अपने नाम किया था। पिछले सीजन फाइनल में उन्होंने सदर्न ब्रेव को हराकर ट्रॉफी जीती थी। ओवल इनविंसिबल्स इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, उन्होंने अब तक दो बार ट्रॉफी अपने नाम की है।

फैंस कहां देख पाएंगे द हंड्रेड टूर्नामेंट के सभी मुकाबले?

द हंड्रेड 2025 मेंस के सभी मैच सोनी स्पोर्ट नेटवर्क पर लाइव दिखाए जाएंगे। वहीं, मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फेनकोड और सोनी लिव ऐप पर होगी। ऐसे में फैंस घर बैठे ही टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।

द हंड्रेड टूर्नामेंट 2025 (मेंस) सभी टीमों का स्क्वाड

बर्मिंघम फीनिक्स टीम

लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), बेन डकेट, ट्रेंट बोल्ट, जो क्लार्क, जैकब बेथेल, एडम मिल्ने, बेनी हॉवेल, टिम साउथी, डैन मूसली, विल स्मीड, क्रिस वुड, हैरी मूर, टॉम हेल्म, एन्यूरिन डोनाल्ड, लियाम पैटरसन-व्हाइट, लुई किम्बर

लंदन स्पिरिट टीम

केन विलियमसन (कप्तान), जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, डेविड वार्नर, डैनियल वॉरल, रिचर्ड ग्लीसन, ल्यूक वुड, ओली स्टोन, एश्टन टर्नर, ओली पोप, जाफर चौहान, कीटन जेनिंग्स, वेन मैडसेन, सीन डिक्सन, रयान हिगिंस

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम

जोस बटलर, नूर अहमद, फिल साल्ट, रचिन रवींद्र, लुईस ग्रेगरी, बेन मैककिनी, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज गार्टन, मैथ्यू हर्स्ट, जोश टंग, स्कॉट करी, टॉम हार्टले, सन्नी बेकर, टॉम एस्पिनवॉल, जेम्स एंडरसन, मर्चेंट डी लांगे

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम

हैरी ब्रुक, डेविड मिलर, आदिल राशिद, जैक क्रॉली, मिशेल सैंटनर, डैन लॉरेंस, ब्रायडन कार्से, बेन ड्वार्शुइस, मैथ्यू पॉट्स, माइकल पेपर, डेविड मालन, पैट ब्राउन, ग्राहम क्लार्क, टॉम लॉज़, जेम्स फुलर, रॉकी फ्लिंटॉफ

ओवल इनविंसिबल्स टीम

सैम बिलिंग्स (कप्तान), सैम करन, टॉम करन, विल जैक्स, राशिद खान, जॉर्डन कॉक्स, साकिब महमूद, जेसन बेहरेनडॉर्फ, गस एटकिंसन, डोनोवन फरेरा, नाथन सॉटर, तवांडा मुये, माइल्स हैमंड, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, जफर गोहर

सदर्न ब्रेव टीम

जोफ्रा आर्चर, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स विंस, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, ल्यूस डू प्लॉय, लॉरी इवांस, क्रेग ओवरटन, रीस टॉपली, फिन एलन, जॉर्डन थॉम्पसन, डैनी ब्रिग्स, जेम्स कोल्स, जेसन रॉय, टोरी अल्बर्ट, हिल्टन कार्टराइट

ट्रेंट रॉकेट्स टीम

जो रूट, डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम बैंटन, मैक्स होल्डन, जॉर्ज लिंडे, सैम कुक, जॉन टर्नर, एडम होज़, रेहान अहमद, सैम हैन, टॉम अल्सॉप, केल्विन हैरिसन, कैलम पार्किंसन, बेन सैंडरसन

वेल्श फायर टीम

टॉम एबेल (कप्तान), क्रिस वोक्स, जॉनी बेयरस्टो, स्टीव स्मिथ, डेविड पायने, टॉम कोहलर-कैडमोर, पॉल वाल्टर, रिले मेरेडिथ, क्रिस ग्रीन, सैफ ज़ैब, ल्यूक वेल्स, स्टीफन एस्किनाज़ी, जोश हल, मेसन क्रेन, अजीत सिंह डेल, बेन केलावे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *