
Image Source : Instagram/@kajol
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जो पहले एक-दूसरे से बात करना या मिलना पसंद नहीं करते थे, लेकिन उनमें से कुछ आज पति-पत्नी बन गए हैं। उन्हीं में से एक काजोल और अजय देवगन हैं। जी हां, एक्टर पहली बार जब एक्ट्रेस से मिले थे तो उन्हें वह बिल्कुल पसंद नहीं आई थीं, लेकिन आज दोनों बॉलीवुड के पावर कपल कहलाते हैं। इस मशहूर कपल ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं जो आज भी लोगों उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री की वजह से बहुत पसंद करते हैं।

Image Source : Instagram/@Kajol
काजोल आज अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके को-स्टार कमल सदाना थे। कई सुपरहिट फिल्में देने वाली काजोल ने अजय देवगन से 1999 में शादी की थी। शादी देवगन हाउस में परंपरागत महाराष्ट्रीयन स्टाइल में हुई थी।

Image Source : Instagram/@Kajol
अजय देवगन और काजोल अपोजिट अट्रैक्ट्स का सबसे बेस्ट उदाहरण है। दोनों ने 90 के दशक में एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की। हालांकि, दोनों के बेस्ट फ्रेंड्स ने काजोल और अजय देवगन को एक-दूसरे से डेट नहीं करने की सलाह भी दी। इस बॉलीवुड कपल ने खुद कपिल शर्मा के शो में खुलासा किया था कि उनकी पहली मुलाकात कुछ खास नहीं थी।

Image Source : Instagram/@Kajol
अजय देवगन को काजोल पहली मुलाकात में काफी लाउड, घमंडी और बातूनी लगी थीं। फिर न जाने कब दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई कि किसी को भनक भी नहीं लगने दी। अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात 1995 में फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई। एक्टर ने पायनियर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि पहली मुलाकात में काजोल उन्हें पसंद नहीं आई थी और वह उन्हें दोबारा नहीं मिलना चाहते थे।

Image Source : Instagram/@Kajol
काजोल ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘उस वक्त मैं किसी के साथ थी… मुझे लगता है कि अजय भी किसी को देख रहे थे। फिर हम दोनों ने एक साथ फिल्म की और यहां से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई।’ जब अजय देवगन और काजोल की शादी हुई तो एक्टर का परिवार खुश था क्योंकि घर में कोई तो बोलने वाला आ रहा था। अजय देवगन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘ईमानदारी से कहूं तो दो लोगों में से एक को बोलना चाहिए क्योंकि अगर दोनों ही चुप रहे तो समस्या हो जाएगी… इसलिए काजोल बोलती हैं और मैं चुप चाप सुनता हूं।’

Image Source : Instagram/@Kajol
अजय देवगन कपिल शर्मा शो में कहा था कि उन्हें पता नहीं कब काजोल से प्यार हो गया। यह सब नैचुरली था। अजय देवगन ने कहा था, ‘मैं नहीं जानता कि मैं कैसे और कब उनसे अट्रैक्ट हुआ था। सच तो यह है कि हम दोनों ही नहीं जानते… हमने बात करनी शुरू की, फिर दोस्त बन गए और फिर हमने शादी करने का फैसला कर लिया। हमने एक-दूसरे को प्रपोज भी नहीं किया। सब नैचुरली होता गया। हालांकि, आज भी जब हम इस बारे में बात करते हैं तो खुश हो जाते हैं कि कभी मैं उनसे मिलना नहीं चाहता था और आज हम पति-पत्नी हैं। हमारे दो प्यारे बच्चे हैं। ‘

Image Source : Instagram/@Kajol
अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे हैं- बेटी नीसा और बेटा युग। काजोल एक्ट्रेस तनुजा और डायरेक्टर शोमू मुखर्जी की बेटी हैं। वहीं, अजय देवगन के पिता का नाम वीरू देवगन है जो हिंदी फिल्मों के स्टंटमैन रह चुके हैं। बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में काजोल के कई रिलेटिव्स हैं। काजोल उस फैमिली से तालुल्क रखती है, जिसने बॉलीवुड को सबसे ज्यादा एक्ट्रेस दी। काजोल की नानी शोभना समर्थ एक्ट्रेस थी और मौसी नूतन भी गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रही हैं। काजोल की बहन तनीषा भी फिल्मों में एक्टिव हैं।