
विराट कोहली
Virat Kohli Reaction: ओवल में खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने में कामयाब रही। भारत ने इस मुकाबले में 374 रनों का लक्ष्य रखा और जवाब में इंग्लैंड टीम 367 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को इस जीत का असली हीरो बताया है।
विराट कोहली ने पोस्ट के जरिए की टीम इंडिया की तारीफ
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि टीम इंडिया की शानदार जीत। सिराज और प्रसिद्ध के शानदार खेल ने हमें यह शानदार जीत दिलाई। सिराज का खास तौर पर जिक्र, जिन्होंने टीम के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया। उनके लिए बहुत खुश हूं। वहीं, 31 वर्षीय सिराज ने अपनी तारीफ के लिए कोहली का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने दिल वाली इमोजी के साथ रिप्लाई देते हुए लिखा कि मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया भैया। विराट का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सिराज और कृष्णा ने आखिरी मैच में बरपाया कहर
आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने इस पूरे टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। सिराज ने ओवल टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट चटकाए जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लिया। सिराज ने पांचवें दिन तीन विकेट लेकर भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। वह 23 विकेट लेकर इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी टेस्ट में 8 विकेट सहित इस पूरे सीरीज में कुल 14 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
सचिन तेंदुलकर ने भी की टीम इंडिया की तारीफ
ओवल में भारत की रोमांचक जीत पर विराट के अलावा कई और क्रिकेटर्स ने भी रिएक्शन दिया है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट, रोंगटें खड़े करने वाला। सीरीज 2-2 से बराबर। बेहतरीन प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के महानायकों। क्या शानदार जीत।
यह भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट में भारत ने पहली बार किया ऐसा कारनामा, इतने कम रनों से जीतकर लिखा नया इतिहास
Asia Cup 2025 के लिए प्रीलिमिनरी स्क्वाड का ऐलान, इन 25 प्लेयर्स को मिली जगह; ये खिलाड़ी बना कप्तान
