गंगोत्री धाम से कितनी दूर है उत्तराखंड का धराली गांव? जहां बादल फटने से मची बड़ी तबाही


Dharali, Gangotri to Dharali
Image Source : REPORTER INPUT
धराली गांव में बादल फटने से आई बाढ़ में बहे कई लोग, संपत्तियों को भी काफी नुकसान

धराली: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ी तबाही मची है। इसका असर धराली गांव पर भी भयानक रूप से पड़ा है, जोकि गंगोत्री धाम के पास स्थित है। खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ से धराली गांव में संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। खबर लिखे जाने तक इस घटना में 10 लोगों की मौत की बात सामने आई है और कई लोग बह गए हैं। 40 से ज्यादा लोग लापता है और 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की खबर है।

गंगोत्री से कितनी दूर है धराली गांव? 

धराली गांव, हर्षिल क्षेत्र और गंगोत्री के बीच में स्थित है। धराली गांव से गंगोत्री धाम की दूरी करीब 19 किलोमीटर है। गंगोत्री से धराली पहुंचने में करीब 33 मिनट का समय लगता है। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से धराली गांव करीब 79 किलोमीटर दूर है। उत्तरकाशी से धराली गांव पहुंचने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है।

Gangotri to Dharali

Image Source : SCREENGRAB

गंगोत्री से धराली गांव है बहुत नजदीक

गंगोत्री धाम कहां है, उसकी खासियत क्या है?

गंगोत्री धाम उत्तराखंड में स्थित है, जो हिंदुओं के चार धामों में से एक है। यह गंगा नदी के उद्गम स्थल, गोमुख (गंगोत्री ग्लेशियर) के पास है और उत्तरकाशी जिले में हिमालय की गोद में बसा है। ये समुद्र तल से लगभग 3,100 मीटर की ऊंचाई पर है। गंगोत्री मंदिर मां गंगा को समर्पित है। मान्यता है कि यहां दर्शन करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। हिमालय की बर्फीली चोटियों और गंगा नदी का मनोरम दृश्य इसे आध्यात्मिक और पर्यटकीय दृष्टि से खास बनाता है।

Dharali

Image Source : INDIA TV

धराली में भीषण तबाही

सीएम धामी का सामने आया बयान 

उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है और प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सेना,  SDRF, NDRF, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में  जुटी हैं। मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का सामने आया बयान

धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने कहा, “जिला अधिकारी और SP दोनों ही मौके के लिए रवाना हो गए हैं। जान-माल की क्षति होने की आशंका है। हम आंकलन कर रहे हैं और जैसे ही हमें पता चलेगा कि स्थिति किस स्तर पर है, हम उसके अनुसार कार्य करेंगे। देखने से लगता है कि काफी नुकसान हुआ है। इसे लेकर जो भी कार्रवाई करनी होगी हम करेंगे।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी सामने आया बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा: “उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंचकर बचाव कार्य में लगेंगी।” 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *