
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
आज के समय में सोशल मीडिया का यूज बहुत ही कॉमन हो गया है। हर किसी के पास स्मार्ट फोन है और उसमें डेटा की भी दिक्कत नहीं है तो लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो करते ही हैं। यहां तक कि बच्चे तक सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और दिन में थोड़ा समय स्क्रोलिंग में बिताते हैं तो फिर आपने देखा होगा कि हर दिन जितने भी वीडियो वायरल होते हैं, उसमें से कुछ वायरल भी होते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा पुश-अप कर रहा है। मगर वो आदमी पुश-अप किसी जिम या फिर अपने घर में नहीं कर रहा है बल्कि वो कार के ऊपर कर रहा है। वीडियो में नजर आता है कि बंदा चलती कार से बाहर निकला हुआ है और उसने दरवाजा खोलते हुए छत पर पहुंच गया है। अब उसका एक हाथ कार की छत पर, दूसरा हाथ कार के दरवाजे पर और दोनों पैर छत पर है। इसके बाद वो चलती कार पर ही पुश-अप कर रहा है। इसी कारण उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर shrvnfitness नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- रौला है मित्तर। दूसरे यूजर ने लिखा- कार चला कौन रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- 600 वाला प्री हिट कर गया वहीं कई सारे यूजर ने इमोजी के जरिए रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये पक्का इंजीनियरिंग स्टूडेंट होंगे! लड़कों ने किया ऐसा काम कि Video हुआ वायरल
इस फैशन को मैं क्या नाम दूं? बंदे की टी-शर्ट देख आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें वायरल Video