
युवक एक्सप्रेसवे पर बना रहे थे रील
गुरुग्राम सेक्टर 108 के पास द्वारका एक्सप्रेसवे पर सोमवार को कुछ युवकों ने रील बनाने के लिए कारों का काफिला रोक दिया, जिससे हाइवे पर लंबा जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने करीब 10 मिनट तक गाड़ियां बीच सड़क पर रोककर वीडियो शूट किया। इस दौरान कुछ युवक कारों की खिड़कियों पर बैठे नजर आए, जबकि कुछ सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े थे।
युवकों के इस गैर-जिम्मेदाराना हरकतों पर लोगों ने जताई नाराजगी
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हरकत से एक्सप्रेसवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक वहां से जा चुके थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए हैं और मामले की जांच कर रही है। स्थानीय निवासियों ने इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों पर नाराजगी जताई और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियों से बचें और यातायात नियमों का पालन करें।
काफिले में लग्जरी कारें शामिल
युवकों के इस काफिले में काले रंग की मर्सिडीज-बेंज एसएलसी कन्वर्टिबल सहित टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो और कई हैचबैक कारें शामिल थीं। कुछ युवक अवैध रूप से लगाए गए सायरन बजाते हुए और डिपर जलाते हुए रील शूट कर रहे थे, जिससे आसपास के वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों को असुविधा हुई। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक कारों के सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े थे, जबकि अन्य लोग वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।
वायरल वीडियो पर पुलिस का रुख
गुरुग्राम पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है और वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से कारों और युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना शिकायत के भी इस तरह की घटनाओं पर कार्रवाई की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: