पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठे रहे ये 3 भारतीय प्लेयर्स, कप्तान शुभमन गिल ने नहीं दिया एक मौका


kuldeep yadav- India TV Hindi
Image Source : GETTY
अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और अभिमन्यु ईश्वरन

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। सीरीज में भारतीय प्लेयर्स ने कमाल का खेल दिखाया और इनमें केएल राहुल, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज शामिल रहे। अभिमन्यु ईश्वरन और अंशुल कम्बोज दो ऐसे प्लेयर्स रहे, जिन्हें इस सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया। लेकिन 3 प्लेयर्स पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच पर ही बैठे रहे और कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें एक भी मौका नहीं दिया। इनमें अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव शामिल रहे।

1. कुलदीप यादव

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर भी खेले। बेहतरीन गेंदबाजी के अलावा ये दोनों प्लेयर्स निचले क्रम पर उतरकर अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। इन दोनों ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन भी किया। जबकि दूसरी तरफ कुलदीप यादव एक प्रॉपर गेंदबाज हैं और उनका बल्लेबाजी पक्ष कमजोर है। इसी वजह से वह टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठे रहे। उन्होंने अभी तक 13 टेस्ट मैचों में कुल 56 विकेट हासिल किए हैं।

2. अभिमन्यु ईश्वरन

अभिमन्यु ईश्वरन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें वहां पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें निराशा हाथ लगी और पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठे रहे। जबकि घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उन्होंने खूब रन बनाए हैं। उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 7841 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक शामिल रहे हैं। 89 लिस्ट-ए मैचों में 3857 रन बनाए हैं। अच्छी लय में होने के बाद भी उनके नाम पर चर्चा नहीं की गई, जबकि साई सुदर्शन और करुण नायर को मौका मिला।

3. अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह को पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया था। इसके बाद चौथे टेस्ट में उनके पास खेलने का मौका था, लेकिन उनके हाथ में कट लग गया था। इसी वजह से वह चौथे मैच से बाहर हो गए थे। फिर पांचवें मैच में भी उन्हें मौका नहीं मिला। फिर वह पूरी सीरीज के एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए। 

यह भी पढ़ें:

भारतीय खिलाड़ी को मिला इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, रवींद्र जडेजा खुश होकर बोले- आ जा बेटे

सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे पड़े जो रूट, अब चकनाचूर करने से सिर्फ इतने रन हैं दूर

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *