बैंक में घुसकर मनसे के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, अधिकारी को पीटा, देखें Video


mns workers bank fight
Image Source : REPORTER INPUT
बैंक में मनसे कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी।

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है। अब मनसे कार्यकर्ताओं ने नागपुर में हंगामा मचाया है। नागपुर में मनसे के कार्यकर्ताओं ने yes बैंक में घुसकर गुंडागर्दी करते हुए बैंक अधिकारी की पिटाई कर दी है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।

क्या है पूरा मामला?

नागपुर मे राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ता फिर से गुंडागर्दी पर उतारू हो गए। कार्यकर्ताओं ने बैंक के कर्मचारी को थप्पड़ मारकर बैंक के नाम पर कालिख पोत दी है। बैंक की दीवारों पर लिखे नाम पर स्प्रे से ‘यस बैंक भ्रष्टाचारी, महाराष्ट्र विरोधी’ जैसे नारे लिख दिए गए हैं। हंगामे के बाद कुछ मनसे पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

क्यों हो रहा है हंगामा?

दरअसल, यस बैंक ने एक जेसीबी धारक को कर्ज दिया था, लेकिन किश्तें बकाया होने के कारण बैंक ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई के विरोध में नागपुर के माउंट रोड स्थित यस बैंक शाखा के बाहर आंदोलन किया गया। जानकारी के मुताबिक, कर्जधारक जब आरटीओ पासिंग के लिए गया था, उस दौरान बैंक ने उसकी जेसीबी जब्त कर ली और उसे बिना सूचना के बेच भी दिया।

कर्जधारक ने क्या बताया?

इंद्रजीत बलीराम मुले नामक कर्जधारक का कहना है कि उसने कर्ज लिया था, लेकिन कई बार बैंक के चक्कर लगाने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला। इसलिए अब उसने मनसे से मदद मांगी और उसी के तहत मनसे ने आंदोलन शुरू किया है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *