
धनुष और मृणाल।
बॉलीवुड की चमक-दमक में नए रिश्ते और जोड़ी बनना कोई नई बात नहीं, लेकिन जब ये जोड़ियां बड़े पर्दे के दोनों किनारों से आती हैं तो चर्चा और भी ज्यादा गरम हो जाती है। हाल ही में एक ऐसी खबर ने तहलका मचा दिया है, जिसमें साउथ के स्टार धनुष और बॉलीवुड की दमदार अदाकारा मृणाल ठाकुर को एक साथ देखा गया है। दोनों की दोस्ती अब अफवाहों के घेरे में है, जिसे सोशल मीडिया ने आग की तरह फैला दिया है। मृणाल ने 1 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया और इस पार्टी ने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा, खासकर तब जब पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आएं, जिनमें धनुष और मृणाल साथ दिखे।
पहले भी दिखे साथ
धनुष और मृणाल हाथों में हाथ डाले, खुलकर बातचीत करते नजर आए। यह कोई पहली बार नहीं था जब दोनों को एक साथ देखा गया हो। जुलाई 2025 में जब धनुष आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग खत्म कर रहे थे, तब भी वे मृणाल, तमन्ना भाटिया, कनिका ढिल्लों और भूमि पेडनेकर के साथ एक रैप-अप पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद दोनों को काजोल की फिल्म ‘माँ’ की स्क्रीनिंग में भी एक साथ देखा गया। मृणाल की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर में भी धनुष की मौजूदगी ने लोगों के कयासों को और हवा दी।
सोशल मीडिया पर छाई चर्चा
मृणाल के जन्मदिन की पार्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दोनों को बहुत करीब और आरामदायक अंदाज में बातचीत करते देखा गया। धनुष, काली जैकेट और सफेद शर्ट पहने स्टाइलिश लुक में दिखे। उन्हें मृणाल के पास झुककर कुछ बातें करते देखा जा सकता है। दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं। वहीं मृणाल, जो फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, पूरी तरह से बातचीत में खोई हुई नजर आईं। वो धनुष के कान में भी कुछ कहती दिखीं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। कुछ ने तो साफ तौर पर कहा कि ये नई बॉलीवुड-टॉलीवुड जोड़ी बनती नजर आ रही है।
धनुष की पर्सनल लाइफ का भी है इतिहास
एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘पुष्टि तो नहीं है, लेकिन संकेत जरूर मिल रहे हैं। सच में मुझे यकीन नहीं हो रहा।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘क्या उन्हें पता है कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? पहले तो वह मलयाली लड़कियों को डेट किया करते थे, जो उनकी पसंद थीं।’ जिन्हें नहीं पता, उनके लिए यह भी जानना जरूरी है कि धनुष की शादी रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। साल 2004 में दोनों ने शादी की और बीते साल 2024 में दोनों अलग हो गए। करीब 18 साल रहने के बाद दोनों ने तलाक का फैसला लिया। हालांकि यह रिश्ता आगे नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए। इसके बाद से ही धनुष की पर्सनल लाइफ पर काफी नजर रखी जाती है।
क्या है सच?
हालांकि, अभी तक न तो धनुष ने और न ही मृणाल ने इस रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल बयान दिया है। दोनों की दोस्ती और पेशेवर समीपता से यह अफवाहें उठना लाजिमी था, लेकिन असली सच क्या है, यह तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल तो फैन्स और मीडिया दोनों इस जोड़ी के हर मूवमेंट पर नजर गड़ाए बैठे हैं। अगर सचमुच ये दोनों साथ हैं तो यह बॉलीवुड और टॉलीवुड के बीच एक नया कनेक्शन होगा। दोनों की अपनी-अपनी इंडस्ट्री में अच्छी पकड़ है और यदि ये रिश्ता ऑफिशियल हुआ तो न केवल फैंस के लिए खुशी की बात होगी, बल्कि इंडस्ट्री में भी यह चर्चा का विषय बनेगा।