
बरखा मदान।
90 के दशक में, बॉलीवुड में कई नई हसिनाएं उभरीं जिन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर अपार स्टारडम हासिल किया और भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया। ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी, काजोल से लेकर सुष्मिता सेन, दिव्या भारती, पूजा बत्रा, नगमा और प्रीति जिंटा जैसी कई अभिनेत्रियों ने 90 के दशक या इसके आखिरी में अपने करियर की शुरुआत की थी। ये हिंदी सिनेमा का वो दौर था जब अभिनेत्रियों के बीच जबरदस्त कॉम्पटीशन था। फिल्मों के लिए हसिनाओं में अनबन तक हो जाती थी। लेकिन, क्या आप उस ब्यूटी क्वीन के बारे में जानते हैं, जिसने अभिनय की दुनिया में कदम जमाने के बाद अपने चमचमाते करियर को ठोकर मार दी और एक योगिन बन गई? ये कोई और नहीं बल्कि बरखा मदान हैं, जो अब ग्यालतेन समतेन के नाम से जानी जाती हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म से किया डेब्यू
बरखा मदान ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ से डेब्यू किया था, जो 1996 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रेखा, रवीना टंडन, इंदर कुमार और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार भी नजर आए थे। वहीं बरखा मदान ने इस फिल्म में जेन नाम की लड़की का किरदार निभाया था। लेकिन, 2003 में रिलीज हुई ‘भूत’ वो फिल्म थी, जो उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने भूत मंजीत खोसला की भूमिका निभाई थी और अपने जबरदस्त अभिनय से प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली में अपना नाम दर्ज कराया।
इन फिल्मों में भी किया काम
खिलाड़ियों का खिलाड़ी और भूत के अलावा बर्खा मदान, ‘तेरा मेरा प्यार’, ‘समयः व्हेन टाइम स्ट्राइक्स’ और ‘सोच लो’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने टीवी में भी काम किया और घर एक सपना और न्याय जैसे धारावाहिकों में काम किया। वह जी टीवी के लोकप्रिय शो ‘सात फेरे- सलोनी का सफर’ में भी नजर आईं, लेकिन अचानक ही उन्होंने अचानक एक ऐसा फैसला लिया, जिसने सबको हैरान कर दिया।
2012 में किया योगिन बनने का फैसला
बरखा मदान ने 2012 में योगिन बनने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया। उन्होंने फैंस को नन बनने के अपने फैसले से चौंका दिया। अब बरखा लाइमलाइट से दूर रहती हैं और बौद्ध भिक्षु बनकर अपना जीवन यापन कर रही हैं। लग्जरी लाइफस्टाइल छोड़कर वह पहाड़ों और नदियों के किनारे अपनी जिंदगी बिता रही हैं। बरखा मदान ने फिल्मों और एक्टिंग से दूरी बना ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को अपनी संन्यासिन वाली जिंदगी की झलक दिखाती रहती हैं।
संन्यास लेने के बाद रिलीज हुई आखिरी फिल्म
बरखा मदान ने यूं तो 2012 में ही संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था, लेकिन उनकी एक फिल्म उनके संन्यास लेने के बाद भी रिलीज हुई थी। बरखा की आखिरी फिल्म ‘सुरखाब’ थी, जो उनके संन्यास लेने के करीब 3 साल बाद 2015 में रिलीज हुई। दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग उनके संन्यास लेने के पहले ही हो गई थी। जिसे उनके संन्यास लेने के बाद रिलीज किया गया।
जब दलाई लामा से मिलीं बरखा
बरखा की जिंदगी में सबसे बड़ा बदलाव तब आया जब वह पहली बार दलाई लामा जोपा रिपोंचे से मिलीं। 2002 में वह पहली बार धर्मशाला में आयोजित हुए एक इवेंट में दलाई लामा से मिलीं और फिर उनके मन में संन्यास लेने का ख्याल आया। उन्होंने जब अपनी इच्छा दलाई लामा के सामने रखी तो उन्होंने कहा- ‘क्यों? तुम्हारा क्या बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया है? मठ में रहने का ये मतलब नहीं है कि आप किसी से भागें।’ इसके बाद उन्होंने बौद्ध धर्म दर्शन शास्त्र से जुड़ी सलाह बरखा को दी, जिसका उद्देश्य बरखा को इस बात का ज्ञान कराना था कि आखिर वह नन क्यों बनना चाहती हैं।