
Breaking News
सवाना: अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी जॉर्जिया के एक सैन्य अड्डे में शूटर घुसने की सूचना ने सनसनी फैला दी है। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल सैन्य अड्डे और उसकी प्रमुख चौकियों को सीज कर दिया है।
यह कार्रवाई फोर्ट स्टीवर्ट पर एक सक्रिय शूटर की सूचना मिलने के बाद की गई है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस विशाल सैन्य चौकी के कई हिस्सों को बंद कर दिया गया। एक प्रवक्ता ने कहा कि सवाना के दक्षिण-पश्चिम में स्थित फोर्ट स्टीवर्ट, मिसीसिपी नदी के पूर्व में सबसे बड़ी सैन्य चौकी है।
फायरिंग की खबर
लेफ्टिनेंट कर्नल एंजेल टॉमको ने बताया कि यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि कोई घायल हुआ है या नहीं। टॉमको ने कहा, ‘‘ हम फिलहाल स्थिति का आकलन कर रहे हैं, लेकिन हम सक्रिय शूटर की पुष्टि कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सैन्य अड्डे के अंदर फायरिंग भी हुई है। फोर्ट स्टीवर्ट के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में बंद किये गये क्षेत्र के सभी कर्मियों से कहा गया कि वे “अंदर रहें, सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें और ताला लगा दें।” (एपी)