ईडी के सामने पेश हुए साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती को भी समन, जानें पूरा मामला


vijay deverakonda- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@THEDEVERAKONDA
विजय देवरकोंडा।

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा बुधवार की सुबह 11 बजे हैदराबाद के बशीरबाग स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे। अभिनेता को ऑनलाइन बेटिंग एप के प्रमोशन को लेकर जांच एजेंसी ने समन जारी किया था, जिसके बाद अभिनेता बुधवार को मामले में जारी किए गए समन के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यलय पहुंचे। 36 वर्षीय अभिनेता, जिन्हें हाल ही में भाग्यश्री बोरसे के साथ जेल ड्रामा फिल्म ‘किंगडम’ में देखा गया था, केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष उनके क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए।

प्रकाश राज से भी हुई पूछताछ

इस मामले के सिलसिले में, अभिनेता प्रकाश राज 30 जुलाई को ईडी के सामने पेश हुए थे। इस दौरान उनसे 2016 में एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप के विज्ञापन को लेकर पूछताछ की गई। राज के अलावा, ईडी ने अभिनेत्रियी लक्ष्मी मांचू, विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती को भी मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्टर(पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत, एजेंसी अभिनेताओं के बयान दर्ज करेगी।

कैसे हुई मामले की शुरुआत?

यह सब तब शुरू हुआ जब मियापुर के एक व्यवसायी फणींद्र शर्मा ने इस मामले में शुरुआती शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने दावा किया कि कई जाने-माने अभिनेता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उपयोगकर्ताओं को इन सट्टेबाजी ऐप्स की ओर आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इन ऐप्स की वजह से मध्यम वर्ग और निम्न-मध्यम वर्ग के परिवारों को काफी नुकसान हो रहा है।

विजय देवरकोंडा की हालिया और आने वाली फिल्में

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि मशहूर तेलुगु अभिनेता विजय ने अपने अब तक के करियर में कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है, जिनमें उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘किंगडम’, ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘गीता गोविंदम’ और अन्य शामिल हैं। आईएमडीबी के अनुसार, उनकी आगामी फिल्मों में ‘वीडी14’, ‘राउडी जनार्दन’ और ‘जेजीएम (जन गण मन)’ शामिल हैं। उन्होंने ‘द फैमिली स्टार’, ‘कुशी’, ‘डियर कॉमरेड’, ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *