
नाबालिग रेप पीड़िता के साथ दोबारा रेप
पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। रेप पीड़िता को आरोपी के ही घर में भेज दिया गया, जिससे पीड़िता के साथ दोबारा रेप किया गया। पीड़िता नाबालिग है।
क्या है पूरा मामला?
रेप के एक मामले में पन्ना जिले की बाल कल्याण समिति वन स्टाफ केंद्र और महिला बाल विकास ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी हैं। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में बाल कल्याण समिति ने नियमों को ताक पर रखकर फैसले लिए और पीड़िता को ही आरोपी के घर भेज दिया, जहां उसके साथ दोबारा रेप हुआ। पन्ना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रेप के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल मामला फरवरी 2025 का है। 15 साल की नाबालिग को आरोपी भागाकर ले गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसको छतरपुर से गिरफ्तार किया। नाबालिग के बयान के आधार पर पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
पीड़िता को वन स्टाफ सेंटर में ठहराया गया लेकिन की गई लापरवाही
पीड़िता से नाराज परिजनों उसे घर पर रखने से मना कर दिया, जिससे पीड़िता को वन स्टाफ सेंटर में ठहराया गया। पीड़िता फरवरी से मार्च तक वन स्टॉप सेंटर में थी। इस बीच आरोपी जेल चला गया लेकिन हद तो तब हो गई जब पन्ना की बाल कल्याण समिति ने पीड़ित नाबालिग को आरोपी के परिजन के ही घर भेज दिया।
यहां जमानत पर छूटे आरोपी ने नाबालिग के साथ दोबारा रेप किया। मामला जब पन्ना एसपी के पास पहुंचा तो छतरपुर के बारीगढ़ में इस पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
हालांकि इस पूरे मामले के बाद पन्ना जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। मामले से संबंधित कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है। (इनपुट: पन्ना से अमित सिंह)