ग्लेन मैक्सवेल के पास सूर्यकुमार यादव और पूरन को पीछे छोड़ने का मौका, ऐसा करते ही पहुंचेंगे सीधे 5वें नंबर पर


Glenn Maxwell- India TV Hindi
Image Source : GETTY
ग्लेन मैक्सवेल

साउथ अफ्रीका की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां उन्हें 10 अगस्त से मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 19 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दोनों सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें टी20 सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिनका वेस्टइंडीज के दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था। मैक्सवेल के पास अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंचने का मौका

ग्लेन मैक्सवेल अभी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में 7वें नंबर पर मौजूद हैं, जिसमें उन्होंने कुल 145 छक्के लगाए हैं। वहीं इस लिस्ट में छठे नंबर पर काबिज टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अब तक 146 छक्के लगाने में कामयाब हुए हैं, जबकि वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी निकोलस पूरन के नाम 149 छक्के दर्ज हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में यदि ग्लेन मैक्सवेल 5 छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो वह सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन को पीछे छोड़ने के साथ सीधे पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे, जिसमें उनसे आगे अभी सिर्फ जोस बटलर, मुहम्मद वसीम, मार्टिन गुप्टिल और रोहित शर्मा ही रह जाएंगे।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

  • रोहित शर्मा (भारत) – 205 छक्के
  • मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) – 173 छक्के
  • मुहम्मद वसीम (यूएई) – 168 छक्के
  • जोस बटलर (इंग्लैंड) – 160 छक्के
  • निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) – 149 छक्के
  • सूर्यकुमार यादव (भारत) – 146 छक्के
  • ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 145 छक्के

अब तक ऐसा रहा है ग्लेन मैक्सवेल का टी20 इंटरनेशनल करियर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट टी20 फॉर्मेट के मैच विनर प्लेयर्स में की जाती है जो अकेले दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं। मैक्सवेल के टी20 इंटरनेशनल करियर को देखा जाए तो उन्होंने अब तक 121 मैचों की 111 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें वह 29.3 के औसत से 2754 रन बनाने में कामयाब हुए हैं, इसमें 5 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। ग्लेन मैक्सवेल का टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर 145 रनों का है।

ये भी पढ़ें

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का आईसीसी रैंकिंग में जलवा, इतनी लंबी मार दी छलांग

बैजबॉल: भारत के अलावा केवल एक ही टीम करा पाई है इंग्लैंड में सीरीज बराबर

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *