
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन तरह-तरह के कई सारे वीडियो लोगों द्वारा पोस्ट होते हैं। कई सारे तो पेज ऐसे भी हैं जो खोज-खोजकर यूनिक वीडियो पोस्ट करते हैं और उसमें से कुछ वायरल भी होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन थोड़ा समय भी स्क्रोलिंग में बिताते हैं तो फिर आपको तो पता ही होगा कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा हंसी-मजाक के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। वैसे तो वीडियो में छोटी सी टक्कर है मगर देखने के बाद आपको हंसी जरूर आएगी।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक ट्रैफिक पुलिस वाला अपनी ड्यूटी कर रहा है। वो एक जगह पर खड़ा है और सामने की तरफ नजर रखे हुए है और तभी उसके साथ कांड हो जाता है। दरअसल तभी पीछे से स्कूटी पर आती एक लड़की उसे टक्कर मार देती है और वो सामने के बैरियर में टकरा जाता है। अब यह वीडियो कब का है और कहां का है या फिर इसके बाद क्या हुआ, ऐसा कुछ वीडियो में स्पष्ट नहीं हो पाया मगर वीडियो अभी वायरल जरूर हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘दीदी से ट्रैफिक पुलिस वाले भी नहीं बच पाए।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बेचारे को तोड़ दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- दीदी की गलती नहीं है, ट्रैफिक पुलिस वाला ही उनके सामने आ गया। तीसरे यूजर ने लिखा- कोई सेफ नहीं है दीदी से। एक अन्य यूजर ने लिखा- दीदी बोलेगी पुलिस वाले को सर आप जानकर रोड के बीच में आ गए।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
Colleague ने शादी में नहीं बुलाया तो महिला ने HR से कर दी शिकायत, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा