पत्नी ने You Tube पर ढूंढी हत्या की तरकीब, प्रेमी से पति के कान में डलवाई कीटनाशक दवा, हुई मौत


pesticide- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK/REPRESENTATIVE PIC
पत्नी ने पति के कान में कीटनाशक दवा डलवाकर मार डाला

करीमनगर: तेलंगाना के करीमनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या करने के लिए You Tube पर आईडियाज देखे। इसके बाद उसे हत्या के एक नए तरीके का पता लगा। पत्नी ने अपने प्रेमी के जरिए अपने पति के कान में कीटनाशक दवा डलवा दी, जिससे पति की मौत हो गई। लेकिन पुलिस को शव मिलने के बाद कुछ शक हुआ, जिसके बाद जब उसने सख्ती से पूछताछ की तो सारा भेद खुलकर सामने आ गया।

क्या है पूरा मामला?

तेलंगाना के करीमनगर में अलग तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है। पूरी कहानी कुछ इस तरह है कि रमादेवी नाम की शादीशुदा महिला तेलंगाना का प्रसिद्ध पकवान सर्वपिंडी बेचती थी। इस दौरान उसके ठेले पर सर्वपिंडी खरीदने के लिए रोजाना राजैया नाम का एक आदमी आता था। धीरे-धीरे रमादेवी और राजैया के बीच नजदीकियां बढ़ गईं, लेकिन इस बात की भनक रमादेवी के पति संपत को लग गई।

इसके बाद रमादेवी ने अपने प्रेमी राजैया के साथ, पति संपत की हत्या करने की योजना बनाई। लेकिन रमादेवी ने सोचा कि इससे पहले जितनी पत्नियों ने हत्यी की है, वह पकड़े गए हैं क्योंकि हत्या के मामलों में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद हो जाते हैं और जहर देकर मारने का भी पता लग जाता है। ऐसे में रमादेवी ने हत्या का नया तरीका खोजा।

रमादेवी ने You Tube पर हत्या करने के तरीके खोजने शुरू किए। इस दौरान उसे पता लगा कि अगर किसी व्यक्ति के कान में घास की दवा (कीटनाशक) डाल दी जाए तो उसकी मौत हो जाती है। इसके बाद रमादेवी ने अपने प्रेमी को ये तरीका आजमाने का इशारा कर दिया।

कैसे की हत्या?

रमादेवी के प्रेमी राजैया ने संपत को एक पार्टी का न्यौता दिया। जब संपत शराब के नशे में चूर हो गया तो राजैया ने उसके कान में कीटनाशक दवा (घास की दवा) डाल दी। फिर जब संपत की मौत हो गई तो राजैया ने ये बात फोन पर रमादेवी को बताई।

पत्नी रमादेवी पहले ही एक नई योजना बना चुकी थी। उसने पुलिस में अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज करवा रखी थी। लेकिन रमादेवी का दांव उल्टा पड़ गया। रमादेवी से भूल ये हो गई कि उसने पुलिस को ये बताया कि उसके पति का शव मिल गया है। इसके बाद पुलिस को रमादेवी पर शक हुआ और उसे हिरासत में ले लिया गया। सख्ती से पूछताछ के दौरान रमादेवी और राजैया ने अपना जुर्म कबूल कर दिया।

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *