
कशिश मित्तल
बॉलीवुड में कई ऐसे सिंगर्स हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर से पहले कई तरह के छोटे-मोटे काम किए। लेकिन अपने टैलेंट के दम पर फिल्मी दुनिया में नाम कमाया। लेकिन गायकी सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं है। क्लासिकल सिंगिंग की दुनिया में एक नाम ऐसा भी है जिसने पहले आईआईटी के एग्जाम को पास किया। इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा में भी कमाल कर दिया और कलेक्टर बन गए। लेकिन संगीत के प्रति अपने लगाव के लिए सारे सरकारी ठाठ छोड़ दिए और अब स्टेज पर अपनी गायकी का रंग जमाते हैं। हम बात कर रहे हैं क्लासिकल सिंगर कशिश मित्तल की।
कौन हैं कशिशि मित्त?
साल 1989 में पंजाब के शहर जलंधर में जन्मे कशिश मित्तल के पिता भी एक आईपीएस अधिकारी हैं। कशिश जब महज 8 साल के थे तभी से संगीत की ट्रेनिंग शुरू कर चुके थे। हिंदुस्तानी क्लासिकल संगीत की ट्रेनिंग करते हुए कशिश ने 11 साल की उम्र में पंजाब के हरिबल्लभ सम्मेलन में पहली प्रस्तुति दी थी। पंडित यशपाल शर्मा से ट्रेनिंग लेते हुए कशिश ने ट्रेडिशनल खयाल गायकी में अभ्यास किया। कशिश को दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो से ग्रेड ‘ए’ आर्टिस्ट की लिस्ट में भी शामिल हैं। कशिश स्कूल के दिनों से ही पढ़ने में भी काफी तेज थे और आईआईटी निकालने के बाद दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद अपने पिता की तरह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने लगे। पहले ही अटेम्प्ट में कशिश ने यूपीएससी की परीक्षा भी पास कर ली।
संगीत के लिए छोड़ दिए सारे ठाठ
कशिश ने कम उम्र में अपनी जिंदगी में सफलता की कई मुश्किल सीढियां चढ़ ली थीं। लेकिन फिर भी उनका मन गायकी में लगा रहता था। कुछ साल सरकारी ठाठ का आनंद लेने के बाद 2019 में उनका ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश में किया जा रहा था। लेकिन उन्हें ये बात नहीं जमी और उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। सरकारी ठाठ से दूर होकर कशिश ने संगीत में ही अपना करियर बनाने का फैसला लिया।
अब स्टेज पर जमाते हैं रंग
अब कशिश मित्तल अक्सर ही स्टेज अपन सुरों से समां बांधते नजर आते रहते हैं। कशिश सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और करीब 2 लाख लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। कशिश अपनी गायकी के वीडियो भी शेयर करते रहते हैं जिस पर उनके फैन्स भी उनकी काफी तारीफ करते हैं।