ये क्या! लोमड़ी की वजह से रुका मैच, द हंड्रेड के मैच में दिखा गजब का नजारा


Fox On the ground during the hundred Match- India TV Hindi
Image Source : GETTY
लोमड़ी की वजह से रुका द हंड्रेड का मैच

Fox in The ground During The Hundred Match: इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट के पांचवें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन का पहला मुकाबला लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच 05 अगस्त को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया। इस मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर खिलाड़ी समेत स्टेडियम में मौजूद फैंस भी हैरान रह गए। इसकी वजह से कुछ मिनटों के लिए खेल को रोकना भी पड़ा। अब तक आपने क्रिकेट मैच को बारिश, खराब रौशनी, या खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से रुकते हुए देखा होगा। लेकिन द हंड्रेड का ये मैच एक लोमड़ी की वजह से कुछ मिनटों तक रुका रहा।

लोमड़ी की वजह से रोकना पड़ा द हंड्रेड का मैच

लॉर्ड्स के मैदान में खेले गए इस मैच के दौरान एक लोमड़ी मैदान में घुस गई और ग्राउंड के चारों तरफ तेजी से भागने लगी। लोमड़ी करीब एक मिनट तक मैदान के चक्कर लगाती रही, जिसकी वजह से खेल को रोकना पड़ा। कुछ मिनटों तक मैदान में रहने के बाद लोमड़ी खुद ही मैदान से बाहर चली गई। इस दृश्य को देखकर स्टैंड्स में मौजूद दर्शक हंस रहे थे। स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने इसका वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

डिफेंडिंग चैंपियन ओवल इनविंसिबल्स ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज

मुकाबले की बात करें तो द हंड्रेड 2025 मेंस के पहले मैच में लंदन स्पिरिट की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंद में 80 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओवल इनविंसिबल्स के लिए इस मैच में स्पिनर राशिद खान और ऑलराउंडर सैम करन ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं जॉर्ड्न क्लार्क को दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स ने 69 गेंद में 6 विकेट रहते टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। इनविंसिबल्स की तरफ से विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 24 गेंदों पर 24 रन बनाए। उनके अलावा त्वांडा मुएये ने 18 और सैम करन ने 14 रनों का योगदान दिया। राशिद खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

यह भी पढ़ें

दूसरे टेस्ट से पहले कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल

ट्रैविस हेड के पास युवराज सिंह को पीछे छोड़ने का बड़ा मौका, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *