
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर भड़के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में नेशनल हाईवे- 31 (NH-31) पर बने एक नए पुल को आधी रात में ही उद्घाटन कर दिया गया, जिसे लेकर बवाल हो गया। यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के इशारे पर बिना किसी क्लियरेंस और टेस्टिंग के पुल का उद्घाटन कर दिया।
आधी रात को हुआ उद्घाटन
दरअसल, PWD के अधिकारियों ने रात के करीब 12 बजे एक पुराने पुल जो बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया था, इसका हवाला देते हुए उसके बगल में बने नए पुल का उद्घाटन कर दिया। इस पुल का ना तो हैंडओवर हुआ था, ना क्लियरेंस मिला था और ना ही टेस्टिंग हुई थी। इसके साथ ही, इस उद्घाटन की जानकारी न तो स्थानीय विधायक को और न ही परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को दी गई थी। सूचना मिलते ही मंत्री मौके पर पहुंचे और अधिकारियों पर बुरी तरह से भड़क गए। उन्होंने बीच सड़क पर ही PWD के अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) को जमकर फटकारा।
अधिकारियों पर भड़के मंत्री जी
मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि PWD विभाग बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के घर से चलाया जा रहा है और अधिकारी उनके गुलाम बनकर काम कर रहे हैं। मंत्री ने दावा किया कि दोनों एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसलिए वे विधायक के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ये अधिकारी सरकार को भी इग्नोर कर रहे हैं।
अधूरे प्रोजेक्ट्स, भ्रष्टाचार के आरोप
मंत्री ने पुल के उद्घाटन के साथ-साथ PWD विभाग के कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2015 से ही सरकार ने एक नाले और सड़क के लिए पूरा भुगतान कर दिया है, लेकिन आज तक न तो नाला बना और न ही सड़क। उन्होंने आशंका जताई कि इस ठेके के पीछे भी बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का ही हाथ हो सकता है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अधिकारियों ने जानबूझकर रात के अंधेरे में पुल का उद्घाटन इसलिए किया, ताकि मंत्री इसका श्रेय न ले सकें। उन्होंने कहा कि दिन में इन अधिकारियों को डर लगता है, इसलिए उन्होंने रात में यह काम किया। मंत्री ने कहा कि PWD के अधिकारियों की शिकायत वह खुद शासन में करेंगे।
(रिपोर्ट- अमित कुमार)
ये भी पढ़ें-
Bihar Assembly Election 2025: बहादुरगंज में क्या फिर चलेगा AIMIM का जादू? जानें पिछले नतीजे क्या रहे
जब एक साथ शहर में घुसे 13 हाथी, देख सन्न रह गए लोग, पूरी रात…. VIDEO