रोहित शर्मा के बाद अब ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का अगला ODI कप्तान, पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा


Rohit Sharma & Shubman Gill- India TV Hindi
Image Source : GETTY
रोहित शर्मा & शुभमन गिल

शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान अपने पहले ही सीरीज में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी पर किया। कप्तानी के साथ-साथ उन्होंने इस सीरीज में बल्ले से भी खूब रन बनाए। यही कारण है कि इन दिनों चारों तरफ गिल की कप्तानी को लेकर बात हो रही है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि शुभमन गिल को आगे जाकर वनडे टीम की कप्तानी मिलेगी।

मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल को लेकर क्या कहा?

अपने यूट्यूब चैनल पर मोहम्मद कैफ ने कहा कि गिल को वनडे की कप्तानी भी मिलेगी क्योंकि हमें नहीं पता कि रोहित शर्मा कब तक वनडे कप्तान बने रहेंगे। गिल कप्तानी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में रन बनाते हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है। जब आप एक युवा टीम के साथ खेलते हैं, तो आपको दोनों काम करने होते हैं। बल्ले से रन बनाना और कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है। कुल मिलाकर यह गिल के लिए शानदार दौरा रहा।

कैफ का मानना है कि गिल ने युवा टीम के साथ इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में सभी को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने कहा है कि कप्तान के तौर पर शुभमन गिल ने इस सीरीज में दोनों हाथों से मौके बनाए। जब वह कप्तान बने, तो उनके टेस्ट रिकॉर्ड को देखते हुए कई सवाल उठे कि उन्हें कप्तानी क्यों मिली। एक युवा कप्तान, एक युवा टीम के साथ, भारी दबाव में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए पहुंचा था। उन्होंने अपने बल्ले से इसका जवाब दिया और एक समय ऐसा भी आया जब उनकी तुलना सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से की जाने लगी। इस दौरे पर इंग्लैंड के गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आ रहे थे।

इंग्लैंड सीरीज में शुभमन गिल ने बनाए खूब रन

शुभमन गिल के लिए बल्लेबाज के तौर पर भी इंग्लैंड का दौरा काफी अच्छा रहा है। उन्होंने पांच मैचों की 10 पारियों में 75.4 के औसत से 754 रन बनाए। इस दौरे पर उन्होंने एक दोहरा शतक सहित कुल 4 शतक लगाए। उन्होंने बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 269 रनों की शानदार पारी खेली थी और यह उनका टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर है। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

यह भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर ने गिल की तारीफ में कही ऐसी बात, बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में इस बॉलर ने 4 विकेट लेकर पलटा मैच का रुख, RCB के लिए भी दिखा चुका जलवा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *