
वीकेंड पर उत्तराखंड का मौसम
देश भर में जारी मॉनसून के इस दौर में अगर आप 15, 16 और 17 अगस्त के तीन दिन के लंबे वीकेंड पर उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको खास सावधानी बरतने की जरूरत है। बीते दिनों उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र में स्थित धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, जिससे गांव का एक बड़ा हिस्सा सैलाब में बह गया। इस आपदा को देखते हुए और आगामी मौसम को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड की यात्रा करना इस समय जोखिम भरा हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, इन तीनों दिनों यानी 15, 16 और 17 अगस्त को, उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। ऐसी स्थिति में भूस्खलन और सड़कों के बंद होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, अगर उत्तराखंड यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौसम की जानकारी जरूर लें।
उत्तराखंड में 15, 16 और 17 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है।
- 15 अगस्त (शुक्रवार): इस दिन भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। दिन और रात दोनों समय बारिश हो सकती है।
- 16 अगस्त (शनिवार): भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। इस दिन भी गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है।
- 17 अगस्त (रविवार): इस दिन भी बारिश होने की संभावना है, लेकिन पिछले दो दिनों की तुलना में थोड़ी कम हो सकती है। फिर भी, मौसम खराब ही रहेगा।
उत्तराखंड का कैसा रहेगा मौसम?
मसूरी: इसे ‘पहाड़ों की रानी’ कहा जाता है। अगर आप यहां 15, 16 और 17 अगस्त के बीच घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां इन दिनों में बारिश, गरज के साथ छींटे और भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है। इन दिनों में अधिकतम तापमान 24 से 23°C और न्यूनतम तापमान 16 से 17°C के आस-पास रहने की संभावना है।
नैनीताल: 15, 16 और 17 अगस्त को नैनीताल में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन दिनों यहां का अधिकतम तापमान 24 से 27°C और न्यूनतम 19 से 22°C रह सकता है।
हरिद्वार: 15, 16 और 17 अगस्त को हरिद्वार में भारी गरज-चमक के साथ बारिश और रात में हल्की बारिश की संभावना है। इन दिनों यहां अधिकतम तापमान 32 से 34°C और न्यूनतम 27 से 28°C रह सकता है।
ऋषिकेश: इन तीन दिनों में यहां भारी बारिश की संभावना है। यहां इन दिनों अधिकतम तापमान 32 से 34°C और न्यूनतम 27 से 29°C रह सकता है।
ये भी पढ़ें-
लॉन्ग वीकेंड पर जा रहे हैं वैष्णो देवी? जानिए 15, 16 और 17 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम