
संभल जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली ने जेल से रिहा होने के बाद मनाया था जश्न।
संभल की शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली की जेल से रिहाई पर जुलूस निकाल कर जश्न मनाने पर अली समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिला पुलिस द्वारा मंगलवार देर रात जारी एक बयान के मुताबिक सम्भल कोतवाली में दारोगा आशीष तोमर की तहरीर पर शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली के साथ सरफराज, ताहिर और हैदर नामक व्यक्तियों के खिलाफ नामजद तथा 50-60 अज्ञात लोगों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
जुलूस का वीडियो सामने आने के बाद एक्शन
अली पिछले साल जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में आरोपी हैं। वह इस मामले में 1 अगस्त को मुरादाबाद जेल से रिहा हुए थे। उनकी रिहाई के बाद मुरादाबाद से संभल के बीच करीब 40 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया था। रास्ते में उनके काफिले पर कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई और स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है।
क्यों हुई थी गिरफ्तारी?
बता दें कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में जफर अली पर साजिश रचने और गंभीर अपराध में झूठे बयान देने के आरोप लगे थे। इसी मामले में उन्हें 23 मार्च को गिरफ्तार कर मुरादाबाद जेल भेजा गया था। 1 अगस्त को उनकी रिहाई के बाद उन्होंने मुरादाबाद से संभल तक काफिले के साथ यात्रा की। इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी और नारेबाजी हुई, जिसे पुलिस ने कानून-व्यवस्था के लिए खतरा मानते हुए मामला दर्ज किया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
“जो शिक्षा के खिलाफ, वे सबसे बड़े माफिया हैं”, अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला