
ब्रह्मानंदम।
बॉलीवुड में जहां जॉनी लीवर, राजपाल यादव और परेश रावल जैसे सितारे अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को गुदगुदाते हैं, वहीं टीवी की दुनिया में कपिल शर्मा आज भी कॉमेडी का बड़ा चेहरा बने हुए हैं। लेकिन साउथ सिनेमा में एक ऐसा नाम है, जिसने सिर्फ कॉमेडी में ही नहीं, बल्कि फिल्मों की संख्या में भी इतिहास रच दिया है। ये नाम है कन्नेगंती ब्रह्मानंदम का, जिन्हें दुनियाभर के सिनेप्रेमी ब्रह्मानंदम के नाम से जानते हैं। ब्रह्मानंदम ने अपनी कॉमेडी से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर जैसे नामी सितारों को पीछे छोड़ दिया है और उनकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है।
फिल्मों का विश्व रिकॉर्ड
ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। एक जीवित अभिनेता द्वारा सबसे अधिक फिल्मों में अभिनय करने के लिए उन्हें जाना जाता है। उन्होंने अब तक 1000 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। ये आंकड़ा अपने आप में अभूतपूर्व है और इसे उन्होंने लगभग 38 साल के करियर में हासिल किया है। उनकी मेहनत, प्रतिबद्धता और लोकप्रियता का ये जीता-जागता सबूत है। ब्रह्मानंदम ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1987 में आई तेलुगु फिल्म ‘अहा ना पेलंता!’ से की थी, जिसे निर्देशक जंध्याला ने बनाया था। इस फिल्म की सफलता के बाद वे रातोंरात दर्शकों के दिलों में छा गए। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं जैसे विवाह भोजनम्बु (1988), हैलो ब्रदर (1994), मनमधुडु (2002), रेडी (2008), डुकुडु (2011), रेस गुर्रम (2014) आदि। अब तक वो 1193 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
कहे जाते हैं मीम के किंग
ब्रह्मानंदम की कॉमिक टाइमिंग, एक्सप्रेशन्स और संवाद अदायगी ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी एक अलग पहचान दिलाई है। उनके डायलॉग और एक्सप्रेशंस पर बनाए गए मीम्स इंटरनेट की दुनिया में छाए रहते हैं। इसी वजह से उन्हें मीम के किंग और कॉमे डी ब्रह्मा जैसे नामों से जाने जाते हैं। ब्रह्मानंदम को 2009 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्होंने 6 नंदी अवॉर्ड्स, 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ, 6 सिने अवॉर्ड् जैसे कई प्रतिष्ठित सम्मान जीते हैं। इसके साथ ही उन्हें आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय से मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी मिल चुकी है।
सबसे अमीर कॉमेडियन
ब्रह्मानंदम सिर्फ एक मशहूर अभिनेता नहीं, बल्कि भारत के सबसे अमीर हास्य कलाकारों में से एक हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपये (लगभग $60 मिलियन) है। वे एक फिल्म में छोटे रोल के लिए भी 1-2 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं। इसके अलावा, विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और स्टेज शोज से भी वे करोड़ों की कमाई करते हैं।