Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज इन रास्तों पर जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी


दिल्ली ट्रैफिक- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE
दिल्ली ट्रैफिक

नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली में आज भी कुछ इलाकों में यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के बारे में जानना जरूरी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम शाम 6:30 बजे नए कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे। इस वजह से नई दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे।

यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब ट्रैफिक का लोड सबसे ज्यादा रहता है। इस कार्यक्रम के चलते गणमान्य व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों और आमंत्रित लोगों की आवाजाही के कारण क्षेत्र में ट्रैफिक प्रभावित होने की संभावना है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

इन इलाकों में ट्रैफिक पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली जिले के डीसीपी (यातायात) राजीव कुमार ने बताया, “राजेंद्र प्रसाद रोड, मौलाना आजाद रोड, मान सिंह रोड, जनपथ, रफी मार्ग, संसद मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग और सी-हेक्सागन के आसपास यातायात प्रभावित होने का अनुमान है। हालात को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल, यातायात बाइक और क्रेन तैनात किए जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “चूंकि यह कार्यक्रम कार्यालयों की छुट्टी के समय के दौरान आयोजित किया जा रहा है, इसलिए हमने क्षेत्र में वाहनों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।” 

उद्घाटन के बाद पीएम मोदी का संबोधन

कुमार ने कहा कि संसद सदस्यों, उनके सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के लिए विज्ञान भवन के पीछे विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है। नए भवन में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई, डीओपीटी (कार्मिक मंत्रालय), पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय होगा।

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री कर्तव्य पथ पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, नया भवन लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर में फैला है, जिसमें दो बेसमेंट और सात मंजिल हैं। यह भवन बेहतर समन्वय और दक्षता के लिए मंत्रालयों को एकीकृत करने की सरकार की योजना का हिस्सा है। (पीटीआई)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *