Numerology 06 August 2025: इन तीन जन्म तारीख वाले लोगों के लिए खास रहेगा आज का दिन, करियर में मिलेगी अच्छी ग्रोथ, पढ़ें अंक राशिफल


आज का अंक ज्योतिष- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
आज का अंक ज्योतिष

आज श्रावण शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि बुधवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज दोपहर 2 बजकर 9 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन पूरी रात पार करके कल सुबह 6 बजकर 42 मिनट तक विष्कुम्भ योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 1 बजे तक मूल नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज प्रदोष व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1. आज घर के वरिष्ठ सदस्य का मार्गदर्शन मिलने से आपको सफलता मिलेगी।
  • मूलांक 2. आज कार्य क्षेत्र में आपके द्वारा की गयी मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे।
  • मूलांक 3. आज आप परिवार के साथ बैठकर किसी जरूरी विषय के ऊपर चर्चा करेंगे।
  • मूलांक 4. आज आप किसी कंफ्यूजन में अपने दोस्त से मदद मांग सकते हैं, जिससे आपको अच्छी सलाह मिलेगी।
  • मूलांक 5. आज सामाजिक कार्यों से जुड़े व्यक्तियों को आपकी सोसायटी में सम्मानित किया जायेगा।
  • मूलांक 6. आज आपका किसी की मदद से सरकारी काम पूरा हो जायेगा, जिससे आपको ख़ुशी मिलेगी।
  • मूलांक 7. आज आपको किसी शारीरिक समस्या से मुक्ति मिलेगी और आप अपने जीवन को एक नये नजरिये से देखेंगे।
  • मूलांक 8. आज आपको फाइनेंस से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने से राहत मिलेगी।
  • मूलांक 9. आज आपका झुकाव धार्मिक कार्यों की तरफ रहेगा, परिवार के साथ पूजन-अर्चन करेंगे।

ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक

उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें:

​सावन के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये फूल, महादेव प्रसन्न हो भर देंगे झोली


Chanakya Niti: मान ली चाणक्य की ये बात तो कभी नहीं होंगे असफल, सफलता खुद चूमेगी कदम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *