PHOTOS: मिनट भर में सब बहाकर ले गया सैलाब, धराली में कैसे मची तबाही, देखें तस्वीरें


  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से मंगलवार को धराली गांव में विनाशकारी बाढ़ आ गई। गंगोत्री तीर्थस्थल के रास्ते में पड़ने वाले इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तबाही मची, जहां तेज़ पानी ने घरों, दुकानों, होटलों और प्रमुख बुनियादी ढांचे को बहा दिया।

    Image Source : PTI

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से मंगलवार को धराली गांव में विनाशकारी बाढ़ आ गई। गंगोत्री तीर्थस्थल के रास्ते में पड़ने वाले इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तबाही मची, जहां तेज़ पानी ने घरों, दुकानों, होटलों और प्रमुख बुनियादी ढांचे को बहा दिया।

  • धराली और सुखी टॉप में दो अलग-अलग बादल फटने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, जिसका सबसे बुरा असर धराली उत्तरकाशी पर पड़ा। इलाके से आए दृश्य व्यापक तबाही दिखाते हैं, कीचड़ भरी बाढ़ बस्तियों को चीरती हुई अपने पीछे विनाश के निशान बयां कर रही है।

    Image Source : PTI

    धराली और सुखी टॉप में दो अलग-अलग बादल फटने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, जिसका सबसे बुरा असर धराली उत्तरकाशी पर पड़ा। इलाके से आए दृश्य व्यापक तबाही दिखाते हैं, कीचड़ भरी बाढ़ बस्तियों को चीरती हुई अपने पीछे विनाश के निशान बयां कर रही है।

  • अधिकारियों के अनुसार, लगभग 20-25 होटल और गेस्टहाउस बह गए होंगे, और धराली बाज़ार का एक बड़ा हिस्सा

    Image Source : PTI

    अधिकारियों के अनुसार, लगभग 20-25 होटल और गेस्टहाउस बह गए होंगे, और धराली बाज़ार का एक बड़ा हिस्सा “पूरी तरह बह गया है।” खीर गंगा जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने और उसके बाद खीर गढ़ क्षेत्र में भूस्खलन के बाद अचानक बाढ़ आ गई।

  • अधिकारियों ने बताया कि सेना, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय पुलिस के कर्मियों ने लगातार बारिश और चुनौतीयों के बावजूद मध्य रात्रि तक 70 लोगों को बचाने में कामयाबी हासिल की, जिससे चल रहे अभियान में काफी बाधा आई।

    Image Source : PTI

    अधिकारियों ने बताया कि सेना, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय पुलिस के कर्मियों ने लगातार बारिश और चुनौतीयों के बावजूद मध्य रात्रि तक 70 लोगों को बचाने में कामयाबी हासिल की, जिससे चल रहे अभियान में काफी बाधा आई।

  • अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उत्तरकाशी में स्थित भगवान शिव को समर्पित प्राचीन कल्प केदार मंदिर मंगलवार को बादल फटने से आई बाढ़ के बाद मलबे में दब गया है।

    Image Source : PTI

    अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उत्तरकाशी में स्थित भगवान शिव को समर्पित प्राचीन कल्प केदार मंदिर मंगलवार को बादल फटने से आई बाढ़ के बाद मलबे में दब गया है।

  • उत्तराखंड के चमोली ज़िले में, लगातार बारिश के कारण रैनी गांव के पास भारत-चीन सीमा तक जाने वाली सड़क दो जगहों पर धंस गई है, जिससे सड़क अवरुद्ध हो गई है। इस क्षति के कारण क्षेत्र में संपर्क बाधित हो गया है।

    Image Source : PTI

    उत्तराखंड के चमोली ज़िले में, लगातार बारिश के कारण रैनी गांव के पास भारत-चीन सीमा तक जाने वाली सड़क दो जगहों पर धंस गई है, जिससे सड़क अवरुद्ध हो गई है। इस क्षति के कारण क्षेत्र में संपर्क बाधित हो गया है।

  • समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए तस्वीरों से पता चलता है कि उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के ग्राउंड ज़ीरो तक जाने वाली सड़क का एक बड़ा हिस्सा विनाशकारी बाढ़ में बह गया है, जिससे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों की ओर जा रहे बचाव दल को पहुंचने में भारी बाधा आ रही है।

    Image Source : PTI

    समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए तस्वीरों से पता चलता है कि उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के ग्राउंड ज़ीरो तक जाने वाली सड़क का एक बड़ा हिस्सा विनाशकारी बाढ़ में बह गया है, जिससे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों की ओर जा रहे बचाव दल को पहुंचने में भारी बाधा आ रही है।

  • उत्तरकाशी में बाढ़ प्रभावित धराली के पास मुखबा गांव के लोगों ने दहशत और लाचारी के बारे में बताया और इसकी तुलना 2013 की विनाशकारी उत्तराखंड आपदा से की।

    Image Source : PTI

    उत्तरकाशी में बाढ़ प्रभावित धराली के पास मुखबा गांव के लोगों ने दहशत और लाचारी के बारे में बताया और इसकी तुलना 2013 की विनाशकारी उत्तराखंड आपदा से की।

  • यह भयावह था... हमने सीटियां बजाईं, चीखे, हाथ हिलाए लेकिन किसी को भी समझ नहीं आया कि क्या होने वाला है,'' 20 वर्षीय सुधांशु सेमवाल ने कहा, जो गंगोत्री राजमार्ग पर हरसिल से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर धराली में पानी और मलबे के तेज बहाव को देखकर अभी भी सहमे हुए हैं।

    Image Source : PTI

    यह भयावह था… हमने सीटियां बजाईं, चीखे, हाथ हिलाए लेकिन किसी को भी समझ नहीं आया कि क्या होने वाला है,” 20 वर्षीय सुधांशु सेमवाल ने कहा, जो गंगोत्री राजमार्ग पर हरसिल से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर धराली में पानी और मलबे के तेज बहाव को देखकर अभी भी सहमे हुए हैं।

  • हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह ने उत्तरकाशी में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ को एक

    Image Source : PTI

    हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह ने उत्तरकाशी में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ को एक “दुखद” घटना बताया, साथ ही विनाश की भयावहता और मृतकों की संख्या पर अनिश्चितता जताते हुए कहा कि, यह बेहद भयावह था।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *