PTI समर्थकों ने Washington DC में पाकिस्तान दूतावास के बाहर किया प्रदर्शन, लगाए ‘इमरान खान को रिहा करो के नारे’


PTI Supporters Protest Outside Pakistan Embassy in Washington DC- India TV Hindi
Image Source : ANI
PTI Supporters Protest Outside Pakistan Embassy in Washington DC

वाशिंगटन: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में वाशिंगटन डीसी में पीटीआई समर्थकों ने पाकिस्तान दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान इमरान समर्थकों ने उनकी रिहाई को लेकर नारे लगाए और पाकिस्तानी सेना पर निशाना साधा।  इसके अलावा पाकिस्तान में भी पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन का आह्वान इमरान खान ने किया था। 

पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

क्या बोले पीटीआई समर्थक?

विरोध प्रदर्शन के दौरान एएनआई से बात करते हुए, पीटीआई समर्थक फराज अली खान ने कहा कि पाकिस्तान की राजनीति में सेना अस्थिरता का मूल कारण है और उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर की भूमिका पर सवाल उठाए। फराज ने कहा, ”सेना के बुद्धिजीवी क्या सोचते हैं? क्या उन्हें लगता है कि वो इसी तरह सक्रिय रह सकते हैं? किसी ना किसी दिन इसे खत्म होना ही है, फिर असीम मुनीर कहां जाएंगे? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 10, 15 या 20 साल बाद वो कहां जाएंगे। वो तो बस सबके साथ युद्ध छेड़ रहे हैं…बस एक ही समस्या है: हमारी (पाकिस्तान की) सेना लगातार राजनीतिक मामलों में दखल दे रही है… ये सेना ही समस्या है। मुझे समझ आ गया है कि इस तरह से काम नहीं चलेगा। युद्ध लड़ते रहो। लेकिन असीम मुनीर को यह समझना होगा कि राजनीतिक प्रक्रिया चलती रहेगी। आप तो बस एक मोहरा हैं, सिंहासनों के खेल में। आपको देर-सवेर जाना ही होगा।” 

पाकिस्तान में सड़कों पर उतरे PTI समर्थक

इस बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग करते हुए मंगलवार को देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध रैलियां निकालीं। पार्टी ने दावा किया कि सड़कों पर उतरे उसके 500 से अधिक कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनमें से अधिकतर पंजाब प्रांत से थे। खान (72) को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पांच अगस्त, 2023 को लाहौर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही उन्हें अन्य मामलों में दोषी ठहराए जाने के कारण रावलपिंडी की अडियाला जेल में रखा गया है। 

यह भी पढ़ें:

ट्रंप को मिली नसीहत, जानें किसने कहा ‘भारत जैसे मजबूत सहयोगी से रिश्ते ना बिगाड़ें’

जेलेंस्की के दावे ने मचाई सनसनी, बोले- ‘रूस के लिए लड़ रहे हैं पाकिस्तानी सैनिक’; इन देशों का भी लिया नाम

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *