
उत्तरकाशी आपदा पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख
उत्तराखंड के धराली क्षेत्र में बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़ और नुकसान ने पूरे देश को चिंतित कर दिया है। हादसे के कई वीडियो सामने आए, जिन्हें देखने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी चिंता जाहिर करते दिखे। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर कई सारा अली खान से लेकर विवेक ऑबेरॉय तक कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी चिंता व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना की और लोगों से सुरक्षित रहने का आग्रह किया।
सारा अली खान ने शेयर किया हेल्पलाइन नंबर
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर इस घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “उत्तराखंड की घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। सभी की सुरक्षा, शक्ति और स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करती हूं।” इसी के साथ सारा ने राहत कार्यों में मदद के लिए आपातकालीन फोन नंबर भी दिए हैं। एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा, “उत्तरकाशी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र ने निम्नलिखित आपातकालीन नंबर जारी किए हैं: 01374222126, 01374222722, 9456556431।”
सारा अली खान का पोस्ट
सोनू सूद का टूटा दिल
सोनू सूद ने भी उत्तरकाशी आपदा पर दुख जाहिर किया है। अभिनेता ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आई विनाशकारी बाढ़ और बादल फटने से मन व्यथित है। प्रभावित हर व्यक्ति के लिए प्रार्थना। अब समय आ गया है कि पूरा देश एकजुट हो – जबकि सरकार अपना काम कर रही है, हमें व्यक्तिगत रूप से हर उस व्यक्ति के लिए खड़ा होना चाहिए जिसने अपना घर, अपनी आजीविका और अपना जीवन खो दिया है।’
विवेक ओबेरॉय ने भी जाहिर किया दुख
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी मंगलवार को उत्तराखंड में हुई बादल फटने की घटना पर दुख व्यक्त करने के लिए अपने एक्स हैंडल का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, “उत्तराखंड में बादल फटने की दुखद घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उत्तरकाशी के धराली के लोगों के साथ हैं, जो इस विनाशकारी घटना से जूझ रहे हैं। बचाव और राहत प्रयासों से प्रभावित सभी लोगों को आशा और सुरक्षा मिले।”
भूमि पेडनेकर ने जताई चिंता
भूमि पेडनेकर ने भी उत्तरकाशी आपदा को लेकर चिंता व्यक्त की है। क्लाइमेट में हो रहे अचानक बदलाव को लेकर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और चिंता जाहिर की। अपने पोस्ट में भूमि ने लिखा- ‘हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जो हो रहा है, वह दिल दहला देने वाला है।’
विवेक ओबेरॉय और भूमि पेडनेकर का पोस्ट
धराली में बहे कई गांव
मंगलवार को बादल फटने से आई अचानक बाढ़ में गंगोत्री जाने वाले रास्ते पर स्थित ऊंचाई पर स्थित धराली गांव में कई घर बह गए, जिससे कम से कम चार लोगों की जान चली गई। धराली में कई होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे हैं, जो गंगोत्री आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक प्रसिद्ध स्थल है। दूसरी तरफ भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।