भूत, भविष्य, वर्तमान बताती है किशोर कुमार की पोती, हीरोइनों से भी ज्यादा हसीन, लटके-झटके नहीं पत्तों से खोलती है राज


kishore kumar granddaughter- India TV Hindi
Image Source : @VRIEVOLUTION BY VRIENDA GANGULY/FB
वृंदा गांगुली और किशोर कुमार।

बॉलीवुड की दुनिया में जब किसी स्टार किड का नाम सामने आता है तो आमतौर पर उम्मीद की जाती है कि वह भी अपने माता-पिता या दादा-दादी की तरह फिल्म, म्यूजिक, प्रोडक्सन या निर्देशन की दुनिया में कदम रखेगा, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इस चमक-धमक भरे रास्ते को छोड़कर अपनी अलग राह चुनते हैं। इन्हीं में से एक हैं दिग्गज गायक किशोर कुमार की पोती वृंदा गांगुली, जिन्होंने न तो गायक बनने का सपना देखा और न ही फिल्मों का रुख किया। वो अलग ही राह पर निकल पड़ी और अब अपनी नई पहचान बना चुकी हैं। वृंदा क्या करती हैं और कैसी दिखती हैं, जानने के लिए नीचे स्क्रोल करें।

विरासत से अलग राह

जहां किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए गायकी में करियर बनाया, वहीं उनकी बेटी वृंदा ने मनोरंजन की दुनिया से पूरी तरह दूरी बना ली। किशोर कुमार की दो पोतियों में से एक, मुक्तिका जहां संगीत में सक्रिय हैं और पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं, वहीं वृंदा ने एक आध्यात्मिक जीवन को चुना है। दिलचस्प बात यह है कि वृंदा ने एक्टिंग की बाकायदा ट्रेनिंग ली है। वह जॉन बैरी एक्टिंग स्कूल से प्रशिक्षित हैं। वही संस्थान जिसने शाहरुख खान जैसे सितारों को अभिनय का पाठ पढ़ाया। इसके बावजूद उन्होंने कभी फिल्मों में करियर बनाने की कोशिश नहीं की। शायद क्योंकि उनका मन ग्लैमर नहीं, बल्कि गहराई में था।

यहां देखें पोस्ट

आध्यात्मिक मार्गदर्शक और टैरो कार्ड रीडर

वृंदा गांगुली आज एक जानी-मानी टैरो कार्ड रीडर, फिजियोथेरेपिस्ट और आध्यात्मिक गुरु हैं। उन्होंने 2017 से अपना पूरा ध्यान टैरो कार्ड रीडिंग और आत्मिक मार्गदर्शन पर केंद्रित किया है। वह लोगों को जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे प्रेम, करियर, आर्थिक फैसले और आत्मिक उद्देश्य में दिशा देती हैं। उनका यूट्यूब चैनल VRevolution खासा चर्चित है। यहां वो अपने टैरो रीडिंग के वीडियो साझा किया करती हैं। दर्शकों को आत्म-खोज की ओर प्रोत्साहित करते हुए भी कई वीडियो बनाती हैं। इसके अलावा, वह फेसबुक पर भी सक्रिय हैं, उनके बायो में लिखा है, ‘मैं टैरो कार्ड रीडिंग के जरिए आपको जीवन में अपना रास्ता, प्रेम जीवन, आर्थिक भविष्य आदि खोजने में मदद करूंगी।’

फैमिली से है करीबी रिश्ता

वृंदा की खूबसूरती भी किसी अभिनेत्री से कम नहीं। कई लोग उनकी तुलना फेमस हीरोइनों से करते हैं। वृंदा का पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, लेकिन उनका टैरो अकाउंट पब्लिक है। वृंदा गांगुली अपनी फैमिली के भी काफी क्लोज हैं। अपने पिता अमित के साथ उनका खास रिश्ता है और इसकी झलक भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *