कभी देखी है 34 फीट चौड़ी और 44 फीट लंबी राखी? कर्नल सोफिया-विंग कमांडर व्योमिका को समर्पित, देखें Video


biggest rakhi nagpur students- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
नागपुर में छात्रों ने बनाई राखी।

महाराष्ट्र के नागपुर में स्कूल के बच्चों ने संभवतः महाराष्ट्र की सबसे बड़ी राखी बनाने का कीर्तिमान हासिल किया है। ललिता पब्लिक स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने यह राखी बनाई है। यह विशाल राखी ऑपरेशन सिंदूर के साथ-साथ महिला चेस चैंपियन दिव्या देशमुख को समर्पित की गयी है। इस राखी के माध्यम से धर्म, संस्कृति, विज्ञान,खेल, रक्षा, टेक्नोलॉजी को दर्शाया गया है। इस राखी पर एक तरफ कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह की फोटो लगाई गई है, तो दूसरी तरफ चेस बोर्ड के साथ महिला चेस चैंपियन दिव्या देशमुख की फोटो भी लगाई गई है। Axiom 4 अंतरिक्ष मिशन से धरती पर सफलतापूर्वक लौटने वाले भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की भी फोटो इस राखी पर लगाई गई है।

कितने दिनों में बनी राखी?

इस राखी का आकार 34/44 रखा गया है। यानी कि इस राखी की चौड़ाई 34 फीट है तो लंबाई 44 फीट है। स्कूल का दावा है कि यह कोशिश की जाएगी कि इस राखी का नाम लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाए। छात्रों द्वारा महाराष्ट्र की सबसे बड़ी राखी बनाने की कोशिश की गई है। इस राखी को गौरवशाली भारत की पहचान के नाम पर बनाया गया है। इस राखी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण दिखाने की कोशिश की गई है। लगभग 150 बच्चों ने मिलकर इस राखी को 15 दिनों में बनाया है।

राखी में किन चीजों का हुआ इस्तेमाल?

गौरवशाली भारत एक नई उड़ान की संकल्पना को लेकर इस राखी को बनाया गया है, स्कूल की संचालिका चेतना टांक ने बताया कि प्रतिवर्ष स्कूल के विद्यार्थी अलग-अलग थीम्स से राखी बनाते हैं। यह राखी पुरानी वस्तुओं को जोड़ कर बनाई गई है। पुराने कागज, न्यूजपेपर, वाल पेपर, चुन्नी और कलर पेपर इन सब को मिलाकर राखी बनाई गई है। राखी का बेस बनाने के लिए बांस की लकडियों का इस्तेमाल किया गया और धागे के रूप में बांस और रस्सी का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़ें- CCTV: पीता नहीं, लेकिन शराब की चोरी करता है; पिता की मौत का बदला लेने के लिए बेटा बना चोर

मुंबई में पति को दी खौफनाक मौत! नाबालिग बेटी ने खोली मां की पोल, पुलिस को बताया कैसे पापा को प्रेमी से मरवाया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *