
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Zimbabwe vs New Zealand Test Match: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम एक बार फिर से टेस्ट के मैदान में उतर रही है। इस बार उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से है। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच अब है। पहला मैच न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी से अपने नाम किया था। इस बीच भले ही न्यूजीलैंड की टीम पहला टेस्ट मैच जीत गई हो, लेकिन इसका उसे कोई भी फायदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में नहीं मिला। आखिर ऐसा क्यों हुआ। इसके पीछे क्या वजह है कि जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है।
डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में अब तक नहीं खुला है न्यूजीलैंड का खाता
न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है। एक मैच खेला जा चुका है, दूसरा मैच गुरुवार से है। भले ही पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम जीत गई हो, सीरीज में भी उसने बढ़त बना ली हो, लेकिन उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कोई फायदा नहीं हुआ। आपको जानकर शायद ताज्जुब होगा कि एक बार की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम का अभी तक इस नए चक्र में खाता तक नहीं खुला है। आपके जेहन में अब जरूर ये बात चल रही होगी। तो चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की टॉप 9 टीमें होती हैं डब्ल्यूटीसी का हिस्सा
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में केवल 9 ही टीमें हिस्सा लेती हैं। इन 9 टीमों का फैसला कैसे होता है, तो इसका जवाब है कि आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में जो टॉप 9 टीमें होती हैं, वही इसकी हिस्सेदार होती हैं, यानी जब भी टॉप 9 टीमों के बीच मुकाबला होगा तो वह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा। इसकी हार जीत के बाद डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में पीसीटी घटता बढ़ता रहता है। लेकिन जब भी इन टॉप 9 टीमों के बीच मैच नहीं होता तो उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं माना जाता।
जिम्बाब्वे की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अभी 12वें नंबर पर
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में अभी की बात की जाए तो टॉप 9 पायदान पर ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश हैं। इन 9 टीमों के अलावा तीन और देश टेस्ट मैच खेलते हैं। इसमें आयरलैंड, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे शामिल है। अभी आईसीसी की रैंकिंग के अनुसार जिम्बाब्वे की टीम 12वें यानी आखिरी नंबर पर है। ऐसे में उसका कोई भी मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं हो सकता।
इस मैच के रिकॉर्ड सभी माने जाएंगे
न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज का पहला मैच जीत लिया है, हो सकता है कि दूसरा भी जीत जाए, लेकिन उसकी इस जीत का असर डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल पर नहीं पड़ेगा। लेकिन उसके जो भी रिकॉर्ड होंगे, वो सारे जोड़े जाएंगे। इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है। यानी आगे के लिए भी आप समझ लीजिए कि आयरलैंड, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के जो भी टेस्ट मैच होंगे, वो डब्ल्यूटीसी का हिस्सा नहीं होंंगे।