
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करते भारतीय राजदूत जेपी सिंह।
येरुशलम: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को इजराइल में भारत के राजदूत जे पी सिंह से मुलाकात की। इस अहम बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने, विशेष रूप से सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर गंभीर और विस्तृत चर्चा की। बैठक यरुशलम स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में संपन्न हुई। नेतन्याहू ने भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद पर कहा कि इसे सुलझाना दोनों देशों के हित में है।
नेतन्याहू ने जाहिर की भारत आने की इच्छा
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भारत के साथ संबंधों को गहरा बताया। उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही भारत आने की इच्छा रखता हूं। भारत एक महान लोकतंत्र है और हमारे संबंध ऐतिहासिक और सामरिक दोनों दृष्टि से बेहद मजबूत हैं। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक टैरिफ को लेकर कहा, “भारत और अमेरिका दोनों के हित में है कि टैरिफ से जुड़े मुद्दों को शीघ्र सुलझाया जाए। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था और रणनीतिक साझेदारी के लिए आवश्यक है।”
भारतीय राजदूत से पीएम हाउस में की मुलाकात
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने कार्यालय में भारतीय राजदूत से मुलाकात की। पीएम के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री और भारतीय राजदूत ने द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार, खासतौर पर सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की।” यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत और इजरायल के बीच संबंध लगातार गहराते जा रहे हैं। दोनों देश कई वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों पर एक-दूसरे के रणनीतिक सहयोगी बनते जा रहे हैं। सुरक्षा, रक्षा तकनीक, साइबर सुरक्षा, कृषि, जल प्रबंधन और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में भारत-इजरायल साझेदारी पहले से ही मजबूत रही है, और इस बैठक से इन संबंधों को और गति मिलने की संभावना है। (एपी)