
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। ट्रंप सरकार ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। इस तरह अमेरिका ने भारत से आने वाले सामानों पर कुल 50% टैरिफ लगा दिया है। डोनाल्ड ट्रंप के इस आदेश पर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने अमेरिका के इस कदम को व्यापारिक नियमों का दुरुपयोग बताया है। उन्होंने कहा कि चीन हमेशा से ही टैरिफ के दुरुपयोग का विरोध करता आया है और इस पर हमारा रुख स्पष्ट और स्थायी है।
खबर अपडेट हो रही है….