राजस्थान रॉयल्स से खुद रिलीज होने चाहते हैं संजू सैमसन! क्या है इसके पीछे की पूरी वजह


sanju samson- India TV Hindi
Image Source : GETTY
संजू सैमसन

Sanju Samson in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का अगला सीजन अभी दूर है, लेकिन इसको लेकर खबरें अभी से आनी शुरू हो गई हैं। इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में जो खिलाड़ी और टीम है, वो संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स हैं। चर्चा है कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स से अलग होना चाहते हैं। हालांकि अभी तक संजू और टीम मैनेजमेंट की ओर से इस बारे में कोई भी बयान सामने नहीं आया है। 

खुद संजू ही ​होना चाहते हैं राजस्थान से रिलीज

क्या संजू सैमसन अगले सीजन आईपीएल में राजस्थान की ओर से नहीं खेलेंगे। इस बात की संभावना काफी ज्यादा नजर आ रही है। दरअसल खबर है कि राजस्थान तो उन्हें अपने साथ रखना चाहती है, लेकिन खुद संजू अब टीम के साथ रहने की स्थिति में खुद को नहीं पा रहे हैं। लेकिन क्या राजस्थान की टीम ये चाहेगी कि जो खिलाड़ी उनके साथ नहीं रहना चाहता, उसे जबरदस्ती अपने साथ रखा जाए। इससे तो टीम का नुकसान ही होगा। संजू सैमसन ऑक्शन में जाएंगे या फिर उससे पहले ही किसी दूसरी टीम में ट्रेड हो जाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। क्रिकबज की इस पूरे मामले को लेकर एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट के बीच कुछ मतभेद बन गए हैं, जो अब गंभीर होते हुए नजर आ रहे हैं। इसलिए खुद संजू ने उन्हें ट्रेड करने या फिर ऑक्शन में जाने का अनुरोध किया है। 

अपनी मर्जी से टीम नहीं छोड़ सकते हैं संजू

पता चला है कि संजू सैमसन के रिश्ते अब राजस्थान के साथ वैसे नहीं रहे हैं, जैसे पहले होते थे। लेकिन केवल संजू की मर्जी से वे टीम नहीं छोड़ सकते। आईपीएल का नियम है कि एक बार कोई खिलाड़ी अगर किसी टीम में चला जाता है तो उसे तीन साल तक वहीं रहना पड़ता है। खिलाड़ी बीच में तभी रिलीज या फिर ट्रेड हो सकता है, जब खिलाड़ी और टीम खुद ऐसा चाहे। इस हिसाब से तो साल 2027 तक संजू राजस्थान के साथ ही रहेंगे। 

कुछ मामलों को लेकर आपसी मतभेद

पता चला है कि कप्तान होने के बाद भी संजू सैमसन को अपना ​बैटिंग नंबर भी तय करने का हक नहीं है। संजू सैमसन चाहते हैं कि वे पारी की शुरुआत करें और अपनी टीम के लिए ओपनिंग करें, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने पिछले सीजन के कुछ मैचों में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उसके बाद ये भी एक प्रबल सलामी जोड़ी बनकर सामने आ चुकी है। हालांकि संजू सैमसन ने पिछले कुछ वक्त में टीम इंडिया के लिए भी टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग की है और वे वहां पर काफी हद तक सफल भी रहे हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि यही एक वजह आपसी मतभेद की नहीं हो सकती, कुछ और भी कारण हैं। 

करीब 9 साल से है राजस्थान और संजू का आपसी रिश्ता

संजू सैमसन ने साल 2015 में राजस्थान रॉयल्स का दामन थामा था, तब वे काफी नई उम्र के थे। पहले खिलाड़ी के तौर पर और बाद में एक कप्तान के तौर पर संजू ने राजस्थान को काफी कुछ दिया है, इसलिए इन दोनों का अलग होना भी कोई आसान काम नहीं है। हालांकि अभी तो केवल चर्चा है और ज्यादा कुछ नहीं। जो कुछ भी चल रहा है, उसके बारे में पक्के तौर पर तब तक नहीं कहा जा सकता, जब तक संजू या फिर आरआर मैनेजमेंट की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आ जाता। इसलिए अभी कुछ वक्त का इंतजार किया जाना चाहिए, वही बेहतर विकल्प है। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *