Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A17 5G, 5,000mAh बैटरी वाले फोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स


Samsung Galaxy A17 5G- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG
सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी

Samsung ने Galaxy A सीरीज में एक और दमदार फोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह फोन 5000mAh की दमदार बैटरी, 50MP कैमरा और 5nm टेक्नोलॉजी वाले Exynos 1330 चिपसेट के साथ आता है। यह फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy A16 5G का अपग्रेड मॉडल है और इसमें IP54 डस्ट और वाटर प्रूफ रेटिंग भी मिलती है।

कितनी है कीमत?

सैमसंग ने Galaxy A17 5G को यूरोपीयन मार्केट में लॉन्च किया है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में पेश किया गया है। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन EUR 239 यानी लगभग 24,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इस फोन को सैमसंग के आधिकारिक स्टोर से तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और ग्रे में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A17 5G के फीचर्स

सैमसंग का यह फोन 6.7 इंच के FHD+ Infinity U सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन में वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।

Samsung Galaxy A17 5G में Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावर बटन के साथ इंटिग्रेट है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है।

इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 25W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। सैमसंग के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G/4G नेटवर्क, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई और USB Type C जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें –

WhatsApp का बड़ा एक्शन, भारत में बैन हुए 98 लाख से ज्यादा अकाउंट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *