यूपी के सीतापुर में एनकाउंटर, पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी हत्याकांड के दोनों शूटर ढेर


Sitapur encounter- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
सीतापुर: एनकाउंटर में मारे गए दो बदमाश

सीतापुर में पुलिस और बदमाशों के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी हत्याकंड के दोनों शूटर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है।  राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील मुठभेड़ में मारे गए हैं। देर रात STF, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ यह एनकाउंटर हुआ।

बताया जाता है कि दोनों बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए सीएचसी रवाना कर दिया गया जहां से इन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल सीतापुर के लिए रेफर किया गया। इलाज के दौरान दोनों बदमाशों की मौत हो गई। दोनों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान, और संजय तिवारी उर्फ शिब्बू उर्फ शकील ख़ान निवासी अटवा थाना मिसरिख , सीतापुर के रूप में हुई है।

 

पिसावा थाना क्षेत्र में एनकाउंटर

जानकारी के मुताबिक पिसावा थाना क्षेत्र के जल्लापुर में बदमाशों और पुलिस के बीच देर रात यह एनकाउंटर हुआ। पत्रकार राघवेंद्र बाजेपेई हत्याकांड के बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी। दोनों शूटर लगातार फरार चल रहे थे । दोनों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा था।

Sitapur encounter

Image Source : REPORTER INPUT

एनकाउंटर में मारे गए दोनों बदमाश

8 मार्च को हुई थी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या

सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की 8 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों के मुताबिक 8 मार्च को दोपहर करीब दो बजे उनके पास एक फोन आया और वे घर से निकल पड़े। करीब एक घंटे बाद उनकी हत्या की खबर आ गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। स्थानीय पुलिस को जांच में सफलता नहीं मिलने पर इस मामले को एसटीएफ को सौंपा गया था।

एसटीएफ की जांच में हुआ खुलासा

एसटीएफ की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, इस मर्डर केस की परतें खुलती गईं और एक चौंकाने वाली साजिश सामने आई। ये पता चला कि राघवेंद्र वाजपेयी हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता कार्यदेव मंदिर का पुजारी विकास राठौर उर्फ शिवानंद बाबा था। शिवानंद बाबा मंदिर में रहनेवाले किशोरों का यौन शोषण करता था।

इसकी भनक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी को लग गई थी और वे इस खबर पर काम कर रहे थे। शिवानंद को इस बात का डर था कि कहीं पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी इस मामले का खुलासा न कर दें। इससे उसकी प्रतिष्ठा भी खत्म हो जाएगी और उसे जेल जाना पड़ेगा। इसी डर से उसने राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या की साजिश रची। जांच में पता चला कि शिवानंद बाबा ने राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के लिए शार्प शूटरों को 4 लाख रुपये की सुपारी दी थी।

 

 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *