
विराट कोहली और रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया का इस महीने का कोई शेड्यूल नहीं है। अगर अचानक कोई बड़ी खबर नहीं आई तो अब टीम इंडिया अगले महीने मैदान पर नजर आएगी। इस बीच ये भी करीब करीब तय हो गया है कि अगर आप विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैन हैं तो उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए आपको काफी इंतजार करना पड़ेगा।
पहले अगस्त में टीम इंडिया को जाना था बांग्लादेश, लेकिन बाद में ये टल गया
भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल का शेड्यूल अगर आपने कुछ समय पहले देखा होगा तो आपको शायद पता होगा कि अगस्त में टीम इंडिया को बांग्लादेश के दौरे पर जाना था, जहां वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी थी। लेकिन कुछ ही वक्त पहले इसे टाल दिया गया है। अब भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज अगले साल होगी। इस बीच जब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज चल ही रही थी, तभी खबर सामने आई कि भारतीय टीम बांग्लादेश तो नहीं जा रही है, लेकिन टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जा सकती है। दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जा सकती है। खबर तो यहां तक थी कि दोनों बोर्ड इस पर बात कर रहे हैं और जल्द ही शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज पर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं
अब तक इस सीरीज को लेकर कुछ भी पता नहीं है। यानी सीरीज होगी कि नहीं, ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इसको लेकर अभी कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि ये तय है कि आने वाले दो से तीन दिन के भीतर अगर शेड्यूल नहीं आया तो इसका मतलब है कि सीरीज नहीं होगी। इसके साथ ही ये भी तय हो जाएगा कि भारतीय टीम फिर सितंबर में ही मैदान में नजर आएगी, जब एशिया कप का आगाज होगा। इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन इस बार के एशिया कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे।
एशिया कप में भी नहीं खेल पाएंगे कोहली और रोहित
विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। खास बात ये है कि इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा। ये तो आपको पता ही होगा कि एशिया कप उसी फॉर्मेट पर खेला जाता है, जिसका वर्ल्ड कप उसके बाद होना हो। अगले साल यानी 2026 में टी20 वर्ल्ड कप होगा, इसलिए टी20 फॉर्मेट पर ही पूरा एशिया कप खेला जाएगा, ताकि टीमों को उसकी तैयारी का मौका मिल जाएगा।
अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे कोहली और रोहित
अब सवाल है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अब मैदान पर कब नजर आएंगे। इसके लिए हो सकता है कि आपको अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़े। भारतीय टीम अक्टूबर से लेकर नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वनडे और टी20 मैचों की सीरीज होगी। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। यही शायद वो दिन होगा, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर से साथ साथ मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे।