एडवांस बुकिंग में ही कुली का कमाल, रजनीकांत के साथ आमिर खान का चलेगा जादू? सैयारा का रिकॉर्ड पर नजरें


Coolie Aamir Khan Shruti Haasan And Rajinikanth- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE SNAP@PENMOVIES
कुली में आमिर खान और श्रुति हासन

एक सोने का तस्कर जो अपना सारा वैभव खो चुका है अब लौटने वाला है। जिसकी फिर से सोने के व्यापार का राजा बनने का सपना बुदबुदाने लगा है। उसके खजाने की तिजोरी की चाभियां कुछ सोने की घड़ियों में छिपी हैं जिन्हें देवा ढूंढ रहा है। देवा यानी रजनीकांत, वो 74 साल का सुपरस्टार जो उनके लोगों के बीच भगवान की तरह पूजा जाता है। जिसकी फिल्मों के रिलीज किसी त्योहार की तरह मनाए जाते हैं। अब कुली में देवा बनकर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है और आमिर खान के किरदार की भी चर्चा है। जी हां! फिल्म में आमिर खान एक गैंगस्टर लुक में दिख रहे हैं। 3 जुलाई को फिल्म का एक पोस्टर आया जिसमें बनियान में सिगार फूंकते, चश्मा लगाए आमिर खान नजर आते हैं। डायरेक्टर लोकेश कनगराज की ये फिल्म एडवांस बुकिंग में ही झंडे गाढ़ रही है। शनिवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई है जिसमें फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक कुली ने पहले दिन 13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अभी ये शुरुआती आंकड़ा है और अब फिल्म रिलीज के पूरे 5 दिन बचे हैं। 

सैंयारा का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी कुली?

बीते 22 दिनों से सैयारा का जलवा कायम है और डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 517 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। भारत में फिल्म का कलेक्शन 373 करोड़ रहा है। अब कुली की बारी है और 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसे में कुली से उम्मीदें हैं कि ये फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। हालांकि कुली को एक और फिल्म के साथ टक्कर झेलनी पड़ेगी। 14 अगस्त को ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर-2 रिलीज हो रही है। ये यशराज स्टूडियोज की फिल्म है और बड़े उनके स्पाई यूनिवर्स का बड़ा हिस्सा है। फिल्म में दमदार एक्शन और है और हिट फिल्म का अगला पार्ट है। हालांकि हिंदुस्तान सिनेमा के प्रेमी इतने हैं कि केवल 2 नहीं बल्कि 5 फिल्में एक साथ हिट हो सकती हैं। बशर्ते वे अच्छी कहानी और कुछ नया पेश करती नजर आती रहें। 

आमिर खान का चलेगा जादू?

74 साल के रजनीकांत आज भी किसी सुपरस्टार के कम नहीं हैं और फिल्मों के लिए उनका नाम ही काफी है। कुली के डायरेक्टर लोकेश कनगराज इससे पहले 8 फिल्में बना चुके हैं जिनमें से ज्यादातर शानदार रही हैं। रजनीकांत के साथ आमिर खान भी दमदार गैंगस्टर के लुक में दिखेंगे। फिल्म की कहानी भी क्राइम थ्रिलर होने वाली है। हमेशा फिल्मों में जागरुकता की बात करने वाले आमिर खान इस बार हाथ में सिगार लिए हैं तो जाहिर है कि किरदार दमदार है। अब आमिर खान के फैन्स के साथ ये फिल्म नॉर्थ में भी पब्लिसिटी बटोर रही है। अब देखना होगा कि 14 अगस्त को फिल्म किन बॉक्स ऑफिस के नए आयामों को छूती नजर आती है। 

कैसा है कुली का ट्रेलर? 

कुली का ट्रेलर कमाल का है साइमन के रोल में आमिर खान गुंडई करते दिख रहे हैं। कटप्पा का रोल निभाने वाले एक्टर सत्यराज नजर आने वाले हैं। फिल्म श्रुति हासन हैं और दमदार ट्रेलर है। धमाकेदार सीन्स से ट्रेलर गूंजने वाला है। रजनीकांत के सुपरफेमस डंस है और नागार्जुन अक्किनैनी भी अहम किरदार में हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *