
Breaking News
नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद विहार इलाके के कॉसमॉस अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस आग की वजह से एक शख्स की मौत हो गई और 11 लोग घायल हुए हैं।
अग्निशमन अधिकारी ने क्या बताया?
अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार जायसवाल ने बताया, “दिल्ली अग्निशमन सेवा के नियंत्रण कक्ष को दोपहर करीब 12.20 बजे सूचना मिली कि कॉसमॉस अस्पताल में आग लग गई है। चार से पांच टीमें मौके पर पहुंचीं और आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सर्वर रूम में लगी। 11 लोगों को बचा लिया गया है और एक व्यक्ति की मौत हो गई।”
