नैट सीवर ब्रंट ने रचा इतिहास, द हंड्रेड टूर्नामेंट में ऐसा करिश्मा करने वाली बनीं पहली बल्लेबाज


Nat Sciver-Brunt- India TV Hindi
Image Source : GETTY
नैट सीवर ब्रंट

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज नैट सीवर ब्रंट ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है। वह इस टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले द हंड्रेड (मेंस & वुमेंस) में कोई भी खिलाड़ी ऐसा कमाल नहीं कर पाया है। आपको बता दें कि नैट सीवर ब्रंट द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम का हिस्सा हैं।

बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ मैच में ब्रंट ने हासिल की ये उपलब्धि

नैट सीवर ब्रंट ने साइवर-ब्रंट ने यह उपलब्धि शुक्रवार, 8 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन में बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ रॉकेट्स के मैच के दौरान हासिल की। उन्होंने 30वीं पारी में 1000 रन पूरे किए। द हंड्रेड वुमेंस में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां दूसरे नंबर पर डैनी वॉट का नाम है। उन्होंने 35 मैचों में 939 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर लौरा वोल्वार्ड्ट का नाम है। उनके नाम 28 मैचों में 871 रन दर्ज है। चौथे नंबर पर सोफिया डंकली (852 रन) और पांचवें नंबर पर टैमी ब्यूमोंट (767 रन) का नाम है।

द हंड्रेड विमेन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • नैट सीवर ब्रंट — मैच: 30, रन: 1031
  • डैनी वॉट — मैच: 35, रन: 939
  • लॉरा वोल्वार्ड्ट — मैच: 28, रन: 871
  • सोफिया डंकली — मैच: 33, रन: 852,
  • टैमी ब्यूमोंट  — मैच: 29, रन: 767

फिल साल्ट ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

वहीं मेंस टूर्नामेंट की बात करें तो वहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी फिल साल्ट हैं उन्होंने 36 मैचों में 995 रन बनाए हैं। उनके बाद जेम्स विंस, बेन डकेट, डेविड मलान और विल जैक्स का नाम है। मेंस में किसी खिलाड़ी ने अभी तक 1000 रन का आंकड़ा पार नहीं किया है। लेकिन आने वाले मैच में फिल साल्ट और जेम्स विंस इस उपलब्धि को अपने नाम कर सकते हैं।

द हंड्रेड मेंस में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • फिल साल्ट — मैच: 36, रन: 995
  • जेम्स विंस — मैच: 37, रन: 986
  • बेन डकेट — मैच: 30, रन: 891
  • डेविड मालन — मैच: 32, रन: 849
  • विल जैक्स — मैच: 34, रन: 814

बर्मिंघम फीनिक्स को मिली हार

बर्मिंघम फीनिक्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो वहां फीनिक्स ने शानदार जीत दर्ज की। सीवर-ब्रंट ने 40 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए, लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई और रॉकेट्स को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए, फीनिक्स ने 100 गेंदों में पांच विकेट पर 148 रन बनाए। एम्मा लैम्ब ने 32 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। रॉकेट्स के लिए ब्रायोनी स्मिथ ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 19 गेंदों पर 29 रन बनाए, वहीं ब्रंट ने भी शानदार बल्लेबाजी। हालांकि, रॉकेट्स जवाब में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी। फीनिक्स के लिए हन्ना बेकर और एमिली अर्लट ने दो-दो विकेट लिए।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *